शाहीन बाग में गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर को चंद घंटों में भाजपा ने पार्टी से निकाला

0
782
भाजपा में शामिल कपिल गुर्जर का स्वागत करते नेता, फोटो-साभार सोशल मीडिया

द लीडर : नागरिकता संशोधन कानून (एनआरसी) के खिलाफ शाहीन बाग के आंदोलन में घुसकर फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर को भाजपा ने शाम होने तक पार्टी से निकाल दिया है. बुधवार को ही कपिल ने गाजियाबाद में पार्टी ज्वॉइन की थी. सोशल मीडिया पर इसकी कड़ी आलोचना हो रही थी. शाम होने तक पार्टी हाईकमान ने इस पर संज्ञान भी ले लिया. BJP Shaheen Bag Kapil

गाजियाबाद में भाजपा में शामिल होने के बाद कपिल गुर्जर ने कहा था कि, भाजपा हिंदुत्व को मजबूत करने का काम कर रही है. इसलिए उसने पार्टी ज्वॉइन की है. एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने कपिल के पार्टी में शामिल होने पर स्थानीय नेताओं को कड़ी फटकार लगाई है. इसके बाद ही कपिल को पार्टी से निकाला गया है.

गाजियाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि महानगर कार्यालय पर कुछ युवकों को भाजपा में शामिल कराया गया था, जिसमें कुछ लोगों के साथ कपिल गुर्जर भी था. पत्र में स्पष्ट किया गया है कि ये शाहीन बाग मामले में विवादित कपिल है. इसकी जानकारी नहीं थी. बहरहाल उसकी सदस्यता निरस्त कर दी गई है. BJP Shaheen Bag Kapil

शाहीनबाग में फायरिंग के बाद पुलिस की गिरफ्त में आरोपी कपिल गुर्जर : नोट, फाइल फोटो-साभार सोशल मीडिया

पिछले साल दिल्ली के शाहीन बाग में एनआरसी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन चल रहा था. कपिल ने वहां जाकर फायरिंग की थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था. हालांकि बाद में 25 हजार रुपये के निजी मुचलके पर उसे जमानत मिल गई थी. जेल से छूटकर जब कपलि अपने इलाके में पहुंचा था, उस समय भी उसका जोरदार स्वागत किया गया था. जैसे बुधवार को पार्टी में शामिल होने पर किया गया.


लव जिहाद कानून पर 104 पूर्व नौकरशाहों की सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ काेे चिट्ठी, कहा कानून का हो रहा दुरुपयोग