रेत खनन करने के इल्जाम में बिहार पुलिस ने महिलाओं और बुजुर्गों के हाथ बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल

0
785

द लीडर। बिहार के गया शहर में एक नदी के तट से अवैध तौर पर रेत खनन करने के इल्जाम में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में महिलाओं समेत कई ग्रामीण चोटिल हो गए. इस मामले के एक भाग का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो में महिलाओं और वृद्धों के हाथ बंधे देखे जा सकते हैं. इसमें एक आवाज हाथ खोल देने का आग्रह करती हुई सुनाई देती है. लोगों ने इस वीडियो के प्रति गुस्सा जाहिर किया है।

पुलिस ने जमकर बरसाई लाठियां

वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी ने बालू माफियाओं के समर्थन में उतरे लोगों पर जमकर लाठियां बरसाई। पत्थरबाजी और आगजनी में शामिल महिलाओं की पुलिस ने हाथ पीछे बांधकर जमकर पिटाई की है।


यह भी पढ़ें: दिलचस्प हुई करहल की जंग : नेताजी मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश के लिए …तो अमित शाह ने एसपी सिंह बघेल के लिए मांगे वोट

 

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, खुले में मैदान में औरतें एवं वृद्ध खड़े हैं. सभी के हाथ बंधे और आसपास भारी आंकड़े में पुलिस बल उपस्थित है.

वीडियो ट्विटर पर मिशन आंबेडकर नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है. वीडियो को कैप्शन दिया गया कि, बिहार की गया पुलिस ने श्रमिक लड़कियों और महिलाओं के हाथ बांध दिए. इन्हें रेत माफिया का विरोध करने पर बुरी प्रकार पीटा गया.

पूरे घटनाक्रम पर क्या बोली पुलिस

साथ ही पुलिस ने कहा कि, गांव के लोगों ने खनन विभाग के अफसरों एवं पुलिस टीम पर पथराव करना आरम्भ कर दिया, जो अवैध रेत खनन को रोकने के लिए उनके समीप गए थे. तत्पश्चात, पुलिस ने गांव के लोगों पर नियंत्रण पाने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे.

स्थानीय पुलिस ने दावा किया कि, झड़प में नौ पुलिसकर्मी और लगभग दो दर्जन ग्रामीण चोटिल हो गए. हालांकि सूत्रों के मुताबिक, पुलिस द्वारा किए गए क्रूर हमले के पश्चात् ग्रामीण सिर्फ ही नहीं घायल हुए हैं, बल्कि पुलिस ने कथित रूप से ग्रामीणों के हाथ बांध दिए तथा उन पर लाठियों से हमला किया.

ग्रामीणों के हाथ बांध दिए और लाठियों से हमला किया

हालांकि सूत्रों के अनुसार पुलिस द्वारा किए गए क्रूर हमले के बाद ग्रामीण केवल ही नहीं घायल हुए हैं, बल्कि पुलिस ने कथित तौर पर ग्रामीणों के हाथ बांध दिए और उन पर लाठियों से हमला किया.


यह भी पढ़ें:  पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बीजेपी पर हमला : कहा ‘नेहरू पर इलज़ाम लगाने वाले अपनी गलतियां नहीं सुधारते’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here