द लीडर हिंदी : ‘बिग बॉस’ का 17वां सीजन खत्म हो गया है. मुनव्वर फारूकी के सिर कल ‘बिग बॉस’ की जीत का ताज सजा. ट्रॉफी के साथ मुनव्वर फारूकी ने बड़ा कैश प्राइज जीता. मुनव्वर फारूकी ने अभिषेक को पीछे छोड़ ट्रॉफी अपने नाम की.वहीं, अभिषेक शो के रनरअप रहे हैं. बता दें ‘बिग बॉस 17’ के टॉप 5 में मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी ने जगह बनाई थी. कल एक के बाद एक गेम से बाहर होते गए. और सीधी टक्कर मुनव्वर फारूकी ने अभिषेक के बीच हुई.
मन्नारा चोपड़ा भी टॉप 3 का हिस्सा बनीं. अंकिता लोखंडे के घर से बाहर आने के बाद मन्नारा, मुनव्वर और अभिषेक कुमार ही बचे थे. इनमें से मन्नारा का पत्ता कट गया था, यानी टॉप 2 में एक भी महिला कंटेस्टेंट का नाम शामिल नहीं है. अब जिगरी दोस्त मुनव्वर और अभिषेक कुमार टॉप 2 फाइनलिस्ट रहे. जिसके बाद सलमान खान ने ‘बिग बॉस’ 17वां का विजेता मुनव्वर फारूकी को घोषित किया.
जीत के बाद मुनव्वर की खुशी का ठिकाना ना रहा है. बता दें शो में सबसे दमदार कंटेस्टेंट के तौर पर मुनव्वर फारूकी उबरे और शो जीत लिया. वही शो लॉकअप के बाद मुनव्वर ने बिग बॉस शो की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली है.बता दें कैश प्राइज के साथ ही उन्हें एक क्रेटा गाड़ी भी मिली है.
28 जनवरी को मुनव्वर का जन्मदिन भी था ऐसे में बिग बॉस जीतना उनके जन्मदिन का सबसे बड़ा गिफ्ट माना जा रहा है. वही बिग बॉस 17 की थीम (दिल, दिमाग और दम) पर बेस्ड एक शानदार ट्रॉफी और एक चमचमाती Hyundai Creta कार दी गई.
मुनव्वर ने घर के अंदर सही मायने में अपना दिल,मुनव्वर ने घर के अंदर सही मायने में अपना दिल, दिमाग और दम सब लगा दिया. उनका शुरुआती सफर बेहतरीन रहा. काफी लड़ाई झगड़ों और ड्रामों के बीच मुनव्वर ने शो में अपनी मजबूत पकड़ जगह बना ली थी. और बिग बॉस के घर के बाहर जनता ने भी उनका भरपूर साथ दिया. लाइव वोटिंग में भी मुनव्वर को भर-भर के वोट मिले.
रविवार देर रात सस्पेंस ख़त्म करते हुए शो के होस्ट सलमान ख़ान ने मुनव्वर फ़ारूक़ी को विजेता घोषित किया.शो जीतने पर मुनव्वर फ़ारूक़ी को एक गाड़ी, 50 लाख रुपये इनाम और एक ट्रॉफी मिली. कॉमेडियन, सिंगर, राइटर मुनव्वर के लिए 28 जनवरी इसलिए भी ख़ास है क्योंकि इस दिन उनका जन्मदिन होता है.