बिहार में पलटीमार राजनीति: जानिए किस नेता ने नीतीश कुमार की तुलना ‘गिरगिट’ से की

0
42

द लीडर हिंदी : कल रविवार को पूरे दिन सियासी ड्रामा चलता रहा. बिहार की राजनीति कल पूरा दिन छाई रही. सुबह इस्तीफा और शाम को दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेनेवाले नीतिश कुमार एक नंबर के पलटीराम साबित हुए. उनकी इसी पलटने की आदत पर कांग्रेस ने जमकर हमला बोला. ये पहली बार नहीं है जो नीतिश कुमार ने ऐसी हरकत की हो . इससे पहले भी नौ बार नीतिश कुमार दल बदली कर चूके है.

कांग्रेस ने भी नीतिश की तुलना सीधे गिरगिट से कर दी. और कहा है कि लोग इस `विश्वासघात’ के लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे. दरअसल, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, `बार-बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता `विश्वासघात महारथी’ और उन्हें इशारों पर नचाने वालों को माफ नहीं करेगी. रमेश ने कहा, `बिलकुल साफ है कि `भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से प्रधानमंत्री और भाजपा घबराए हुए हैं और उससे ध्यान हटाने के लिए ये राजनीतिक नाटक रचा गया है.

नीतिश कुमार की एंट्री से बीजेपी की बढ़ेगी टेंशन!
नीतिश कुमार अपनी पलटमार हरकत को लेकर लोगों के निशाने पर आ गए. रविवार को तमिलनाडु के सत्तारूढ़ दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने कहा कि भाजपा से गठजोड़ करने के लिए बिहार के सत्तारूढ़ महागठबंधन और फिर विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन से मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का निकल जाना भाजपा के लिए ‘नुकसानदेह’ और विपक्षी गठबंधन के लिए ‘फायदेमंद’ है.

कुमार के कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए द्रमुक प्रवक्ता जे कांस्टेडाइन रवींद्रन ने कहा, `लोग इस विश्वासघात को कभी स्वीकार नहीं करेंगे. बता दे वैसे तो कुमार बिहार में अनुभवी नेता हैं, लेकिन वह अपनी विश्वसनीयता बिल्कुल खो चुके हैं. उनकी कोई सत्यनिष्ठा नहीं है. सत्यनिष्ठा और विश्वसनीयता किसी भी नेता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा, `नीतिश कुमार का इंडिया गठबंधन छोड़कर चले जाना हमारे लिए फायदेमंद है और भाजपा के लिए नुकसानदेह है. लोग सही वक्त पर नीतिश कुमार को सबक सिखाएंगे. वही द्रमुक प्रवक्ता ने कहा कि जदयू प्रमुख पांचवीं बार अपनी निष्ठा बदल रहे हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को घेरा
वही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल रविवार को उत्तराखंड के दौरे पर गए थे. मल्लिकार्जुन खड़गे के देहरादून पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान खड़गे ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा मोदी जी खुद को विष्णु का अवतार समझते हैं. वे विष्णु के 10 अवतारों के बाद अब11वां अवतार बनने निकले हैं. मोदी जी में क्रेडिट लेने की होड़ है.

वे हर काम का क्रेडिट लेते हैं.इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा मोदी के सपने में नेहरू, इंदिरा, सोनिया गांधी आते हैं. राहुल गांधी तो पीएम मोदी को सोने नहीं देते हैं.इसके साथ ही उन्होंने कहा कांग्रेस ने देश की आजादी और एकता के लिए बलिदान दिया। आगे भी कांग्रेस डटकर ऐसे लोगों का सामना करेगी.

बता दें जिस लालू के विरोध की राजनीति शुरू कर वह सत्ता के शीर्ष पर पहुंचे, उन्हीं की पार्टी में वे कई दफे जा चुके हैं. जब बीजेपी से रूठते हैं तो उन्हें लालू परिवार नजर आता है, जब लालू परिवार से बात बिगड़ती है तो वे पुराने सहयोगी बीजेपी का हाथ थामते हैं. कांग्रेस उन्हें पलटूराम कहती है, वहीं आरजेडी के नेता उन्हें गिरगिट बुलाते हैं.