बसपा में बड़ी सेंध, गुड्डू जमाली ने थामा सपा का दामन, अखिलेश यादव की मौजूदगी में ज्वाइन की पार्टी

द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश ने बड़ा दांव खेल दिया है.अखिलेश यादव की बसपा में बड़ी सेंध मारते हुए आजमगढ़ के कद्दावर नेता शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली को सपा में शामिल कर लिया.राजनीति में बड़ी उठापटक चल रही है.बुधवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित प्रदेश के पार्टी कार्यालय में गुड्डू जमाली को विधिवत दल में शामिल कराया.

बता दें आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से दो बार बसपा विधायक (2012 और 2017) रह चुके जमाली की जिले में अच्छी पकड़ मानी जाती है और उन्होंने 2014 और 2022 का लोकसभा उपचुनाव क्रमश: सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और धर्मेंद्र यादव के खिलाफ बसपा के टिकट पर लड़ा था.लोकसभा चुनाव से पहले मायावाती की पार्टी को बड़ा झटका देते हुए सपा ने आज ये बड़ा खेला कर दिया.आजमगढ़ के कद्दावर नेता शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली ने बुधवार को समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. अखिलेश यादव की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी ज्वाइन की.आपको बता दें अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव और आजमगढ़ के सभी विधायकों की उपस्थिति में आज शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की.

गुड्डू जमाली को सदस्यता ग्रहण कराने के मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि जब कभी समुद्र मंथन हुआ होगा,उसी तरह आज संविधान मंथन होने जा रहा है,एक ओर संविधान बचाने वाले लोग है,एक तरफ संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले लोग है,ये चुनाव संविधान मंथन का काम करने जा रहा है हम 2024 में भारतीय जनता पार्टी सरकार को उखाड़.

अखिलेश यादव यही नहीं रूके इस मौके पर उन्होंने कहा, ” मैं शाह आलम गुड्डू जमाली और उनके साथियों का स्वागत करता हूं. मुझे याद है कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले गुड्डू जमाली हमारे पास आए थे, लेकिन किन्हीं परिस्थितियों की वजह से हमारा साथ नहीं हो पाया. अब 2024 में वो हमरे साथ हैं और मैं उनको अपने साथ लाया हूं. इस पार्टी में भी आपको अपने घर जैसा लगेगा.

सपा प्रमुख ने कहा गुड्डू जमाली राजनीति के साथ कारोबार भी करते है,कारोबार करने वाला कभी भेदभाव नही करता. हम शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली जी का स्वागत करते हैं. सूत्रों के मुताबिक, सपा सुप्रीमो स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से विधान परिषद की रिक्त हुई सीट से जमाली को एमएलसी बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/played-with-congress-in-himachal-vikramaditya-singh-resigned-from-the-post-of-minister-gave-warning/

बतादें साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी जमाली को 2.66 लाख से ज्यादा वोट मिले थे और वह तीसरे स्थान पर रहे थे, जबकि एसपी संस्थापक मुलायम सिंह यादव को 3,40306 वोट मिले थे और उन्होंने सीट जीती थी.वही सपा ने अभी तक आजमगढ़ सीट पर कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. धर्मेंद्र यादव को इस सीट और कन्नौज सीट का प्रभारी बनाया है.

बतादें आगामी लोकसभा चुनाव और विधान परिषद चुनाव से पहले आजमगढ़ में बसपा के नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. मायावती के करीबी नेता और मुबारकपुर सीट से बसपा से 2 बार के विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली ने लखनऊ में अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुड्डू सपा में शामिल हुए. इस दौरान चाचा शिवपाल यादव भी साथ में मौजूद रहे.अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और वेंडरों ने एनआरआई परिवार को पीटा, 6 घायल

राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार तड़के सुविधा शुल्क नहीं देने पर टीटीई और वेंडरों ने मिलकर परिवार को जमकर पीटा.