IPL के 14वें सीजन को कोरोना के चलते किया गया रद, BCCI के VC ने की पुष्टि

0
482

द लीडर : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 को रद कर दिया गया है. 7 खिलाड़ियों और दो स्टाफ मेंबर के संक्रमित होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह फैसला किया है.

बीसीसीआई के VC राजीव शुक्ला ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते IPL को सस्पेंड किया जा रहा है. आगे इसे पूरा कराया जा सकता है या नहीं, इस पर चर्चा की जाएगी.

भारत में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते तीन विदेशी खिलाड़ी वापस जा चुके और दो जाने के लिए तैयार हैं. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) बाकी बचे हुए मैचों को री-शिड्यूल कर सकता है.

सोमवार को केकेआर और आरसीबी के बीच 3 मई को होने वाला मैच वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर की कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्थगित करना पड़ा था. इसके बाद तीन टीम के चार खिलाडी, 1 कोच और दो अन्य स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इनमें CSK के बालिंग कोच लक्ष्मीपति बाला जी, SRH के रिद्धिमान साहा और DC के अमित मिश्र शामिल है.

आजाद बोले अब रोक दो

इस बीच पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने इनसाइड स्पोर्ट्स पर कहा, ‘ यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि बायो बबल में रहकर भी खिलाड़ी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। इसका मतलब है कि सुरक्षा में कहीं कमी रह गई है। अगर इस तरह के मामले सामने आए हैं तो आईपीएल को यहीं रोक देना चाहिए।’ छह दिन कोरोना इंफेक्शन का पता नहीं चलता है, सातवें दिन आपको इसके बारे में पता चलता है। तो जो भी केकेआर के खिलाड़ियों और चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टाफ के साथ हुआ है, यह दिखाता है कि सुरक्षा में कहीं कमी रह गई है।’


अब तक नीतीश राणा, देवदत्त पडिक्कल,अक्षर पटेल डेनिएल सैम्स, एनरिक नौरखिया, वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के अलावा सीएसके के बॉलिंग कोच एल बालाजी समेत तीन स्टाफ मेंबर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

कम होते जा रहे हैं विदेशी खिलाड़ी शाकिब-मुस्ताफिजुर भी छोड़ेंगे

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में विदेशी खिलाड़ियों का घर लौटना जारी है। लियाम लिविंगस्टोन, केन रिचर्ड्सन, एडम जाम्पा जैसे स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर स्वदेश लौट चुके हैं। अब खबर यह आ रही है कि राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान और कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी आईपीएल 2021 में तय समय से पहले ही बांग्लादेश लौटेंगे। बांग्लादेश की टीम को 23 मई से श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है।


दरअसल, बांग्लादेश की सरकार ने भारत और साउथ अफ्रीका से आने वाले लोगों के लिए 14 दिन का क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया है। क्रिकबज की खबर के अनुसार शाकिब और मुस्ताफिजुर को तय समय से पहले बांग्लादेश के लिए रवाना होना पड़ेगा।मुस्ताफिजुर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत में अहम योगदान दिया था। मुस्ताफिजुर ने हैदराबाद के खिलाफ अपने 4 ओवर में महज 20 रन देकर 3 विकेट झटके थे। हालांकि, शाकिब का प्रदर्शन केकेआर के लिए इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है।
राजस्थान की तरफ से बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर चोट के चलते पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, जबकि लियाम लिविंगस्टोन और एंड्रूय टाय बायो-बबल से होने वाली थकान का हवाला देकर स्वदेश लौट चुके हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के बीच भी आगे खेलने को लेकर संशय है । आईओएल.सीओ.जेडए के अनुसार वहां के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा कि देश का क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है, लेकिन यह फैसला क्रिकेटरों को करना है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बने रहना चाहते हैं या नहीं। दक्षिण अफ्रीका के 11 खिलाड़ी अभी आईपीएल में विभिन्न टीमों की तरफ से खेल रहे हैं। इनमें लिमिटेड ओवरों के कप्तान क्विंटन डिकॉक, तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा और पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी शामिल हैं।’

ऑस्ट्रेलिया वाले परेशान

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने माइकल स्लेटर ने अपने देश ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन की कोविड-19 से प्रभावित भारत से अपने खिलाड़ियों को स्वदेश वापसी की परमिशन नहीं देने के लिए कड़ी आलोचना करते हुए इसे अपमानजनक बताया। स्लेटर अभी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत में कोविड-19 के प्रकोप के कारण यहां से व्यावसायिक उड़ानों को बैन कर रखा है, जिससे आईपीएल में हिस्सा ले रहे सभी खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और कमेंटेटरों की समस्या बढ़ गई है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि आईपीएल से जुड़े ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को खुद कोई व्यवस्था करनी पड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here