दूसरी बार राम के दरबार में ‘बिग बी’ ने लगाई हाजिरी- जानिए क्या है वजह

0
54

द लीडर हिंदी : 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद एक बार फिर शुक्रवार को रामलला की शरण में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पहुंचे. इस दौरान बिग बी भगवा कुर्ता-पजामा पहने राम के दर्शन करते नजर आए.ये दूसरी बार है जब अमिताभ ने रामलला के दरबार में हाजरी देंने पहुंचे.वही रिपोर्ट है कि अमिताभ एक आभूषण ब्रांड के नए शोरूम का उद्घाटन करने के लिए उत्तर प्रदेश में हैं, जिसके वह ब्रांड एंबेसडर हैं.

बता दें राम मंदिर अभिषेक से पहले, अमिताभ ने अयोध्या में सेवेन स्टार एन्क्लेव में एक जमीन खरीदी थी. बतादें सोशल मीडिया पर मंदिर के गर्भगृह से कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें अमिताभ बच्चन को रामलला के आगे हाथ जोड़े देखा जा सकता है.

‘बिग बी’ ने सफेद धोती कुर्ता के साथ भगवा रंग का खादी जैकेट भी पहना था. इससे पहले प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अमिताभ बच्चन अपने बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ राम मंदिर उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे. अमिताभ-अभिषेक के अलावा इस कार्यक्रम में कई और बॉलीवुड हस्तियां पहुंची थीं.

अमिताभ बच्चन पहुंचे रामलला के दर्शन करने
22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अमिताभ भी अयोध्या में थे. वह मनोरंजन, खेल और राजनीति के क्षेत्रों से उन हजारों मेहमानों में शामिल थे जिन्हें आमंत्रित किया गया था.

उस दिन उनके साथ उनके बेटे, एक्टर अभिषेक बच्चन भी थे. कार्यक्रम के बाद उन्होंने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें मंदिर में राम लला की मूर्ति की झलक भी शामिल थी.

प्राण प्रतिष्ठा में बिग बी ने किया पोस्ट
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर बिग बी ने अपने ब्लॉग में इसे दिव्य आत्मा की प्रासंगिकता से भरा दिन कहा. उन्होंने लिखा, ‘दिव्य भावना की प्रासंगिकता से भरा एक दिन.

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से वापस..महिमा, उत्सव और आस्था की आस्था..श्री राम के जन्म पर मंदिर की प्रतिष्ठा में डूबा हुआ.. इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता.. क्योंकि आस्था का कोई वर्णन नहीं होता.

अयोध्या में अमिताभ बच्चन ने खरीदी जमीन
बतादें करीब 16 दिनों के अंदर दूसरी बार अमिताभ बच्चन ने लामलला का आशीर्वाद लिया है. वो इससे पहले 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचे थे.राम मंदिर अभिषेक से पहले, अमिताभ ने अयोध्या में सेवेन स्टार एन्क्लेव में एक जमीन खरीदी थी. यह कथित तौर पर 10,000 वर्ग फुट का प्लॉट है और राम मंदिर से लगभग 15 मिनट की दूरी पर है