UP की राजधानी लखनऊ में बड़ा हादसा, कार्यक्रम में जा रहे लोगों से भरा ट्रैक्टर तालाब में गिरा, 9 की मौत

0
234
प्रतीकात्मक दृश्य
प्रतीकात्मक दृश्य

The leader Hindi: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इटौंजा क्षेत्र में सोमवार को मुंडन संस्‍कार कराने जा रहे लोगों से भरी एक ट्रैक्‍टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई। जिससे उस पर सवार कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्‍य गम्‍भीर रूप से घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि सीतापुर से कुछ लोग उनाई देवी मंदिर में मुंडन संस्‍कार के लिए जा रहे थे. उन्होंने बताया कि रास्‍ते में इटौंजा क्षेत्र के गद्दीनपुरवा के पास ट्रैक्‍टर-ट्रॉली बेकाबू होकर एक तालाब में पलट गई. इससे उस पर सवार लोग उसके नीचे दब गए. ट्रैक्‍टर-ट्रॉली पर करीब 45 लोग सवार थे.

उन्होंने बताया कि शोर सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने ट्रैक्‍टर-ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला. जिलाधिकारी ने बताया कि उनमें से अब तक नौ की मौत की सूचना मिली है. मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. उन्‍होंने बताया क‍ि हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उन्‍हें अस्‍पताल भेजा गया है.

गंगवार ने बताया कि सूचना पाकर वह तथा अन्‍य वरिष्‍ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे में घायल लोगों को उच्‍चस्‍तरीय उपचार उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए. बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।

ये भी पढ़े:

आज़म ख़ान और अब्दुल्ला आज़म ने लौटाई पुलिस सुरक्षा, कहा हमें आपकी ज़रूरत नहीं

https://theleaderhindi.com/azam-khan-and-abdullah-azam-returned-police-security-said-we-do-not-need-you-rampur-news/

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)