बंगाल : स्वपनदास गुप्ता ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया

द लीडर : स्वपनदास गुप्ता ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. भाजपा ने उन्हें बंगाल के हुबली जिले की तारकेश्वर सीट से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है. उन्हें कैंडिटेट बनाए जाने पर तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा को घेरते हुए स्वपनदास को संसद सदस्यता से अयोग्य ठहराने की मांग उठाई थी. इस विवाद के बीच स्वपनदास ने संसद की सदस्यता छोड़ते हुए पूरी ताकत के साथ बंगाल चुनाव में उतरने का ऐलान किया है.

इससे पहले टीएमसी सांसद महुआ मोईत्रा ने संविधान की दसवीं अनुसूचि की एक प्रति अपने ट्वीटर हैंडल पर साझा करते हुए स्वपनदास को संसद से अयोग्य किए जाने की मांग की थी.

दरअसल, स्वपनदास गुप्ता राज्यसभा के मनोनीत सदस्य थे, जिन्हें 2016 में राष्ट्रपति ने मनोनीत किया था. मनोनीत सदस्यों के लिए नियम हैं कि वे संसद की सदस्यता लेने के छह महीने के बाद किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हो सकते हैं. ऐसा करने पर उन्हें संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. इसी बिंदु को आधार बनाकर टीएमसी ने स्वपदास गुप्ता के खिलाफ मोर्चा खोला था. और इसके अगले दिन ही उन्होंने अपने पद से त्याग देकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

Ateeq Khan

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.