कोलकाता। बंगाल चुनाव का रोमांच अपने चरम पर है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी की नेता, सांसद और पूर्व अभिनेत्री जया बच्चन तृणमूल कांग्रेस का प्रचार करने के लिए बंगाल पहुंच चुकी हैं. वह शाम करीब 3:30 बजे से 4:15 तक तृणमूल भवन में रहेंगी. इसके बाद वह शाम पांच बजे से साढ़े छः के बीच एक सभा और रोड शो भी करेंगी. जिसमें वह तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगी.
ममता के लिए चुनाव प्रचार करने वालों की लिस्ट में नैशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव शामिल हैं. हाल में सीएम ममता बनर्जी ने पत्र लिखकर विरोधी दल के नेताओं से एकजुट होकर लड़ाई करने का आह्वान किया था.
यह भी पढ़े: #CoronaVirus: बेकाबू कोरोना, अब इतने लोग ही कार्यक्रम में होंगे शामिल
टीएमसी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगी जया बच्चन
जया बच्चन 5 अप्रैल से लेकर 8 अप्रैल तक टीएमसी उम्मीदवारों के लिए बंगाल में प्रचार करती रहेंगी. जया बच्चन राज्य के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में टीएमसी उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो करेंगी. बता दें कि, टीएमसी कांग्रेस ने नारा दिया है कि बांग्ला निजेर मेयके चाय यानि ( बंगाल खुद की लड़की को चाहता है) . तो अब बंगाल की बेटी के पक्ष में बंगाल की बेटी जया बच्चन प्रचार करेंगी.
यह भी पढ़े: #CoronaVirus : कोरोना की रफ्तार, महाराष्ट्र में हाहाकार, 222 की मौत
जया के जरिए महिला वोटर्स पर टीएमसी की नजर
गौरतलब है कि मिथुन चक्रवर्ती पिछले कई दिनों से बीजेपी के लिए लगातार चुनाव प्रचार कर रहे थे. लेकिन अभी उनको दो-तीन दिनों का ब्रेक दिया गया है. 6 अप्रैल के बाद से मिथुन चक्रवर्ती फिर चुनाव प्रचार में उतरेंगे. बीजेपी जहां मिथुन चक्रवर्ती के सिनेमाई करिश्मे को भुनाने की कोशिश पिछले कई दिनों से कर रही है. तो टीएमसी भी अब जया बच्चन के जरिए महिला वोटर्स को लुभाने की कोशिश में जुट गई है.
यह भी पढ़े: #बाबरसा: ढाई सौ साल पुरानी है ये ‘सेकुलर’ मिठाई