बिहार। जहां एक तरफ बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर लोगों में खौफ का माहौल है. तो वहीं सरकार भी कोरोना को लेकर चिंतित नजर आ रही है. लेकिन बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोचिंग सेंटर बंद कराए जाने से विद्यार्थी नाराज हैं. जिसको लेकर नाराज विद्यार्थियों ने सासाराम में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ के साथ आगजनी की.
यह भी पढ़े: #BengalElection:चुनावी प्रचार में उतरीं जया बच्चन, दीदी के लिए मांगेंगी वोट
सासाराम में जमकर हंगामा और तोड़फोड़
दरअसल, सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा और गौरक्षणी बाजार में सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने हंगामा शुरू कर कलेक्ट्रेट परिसर में घुसकर यात्री सेड को आग के हवाले कर दिया. साथ ही जमकर तोड़फोड़ की. इस हंगामे में नगर थानाअध्यक्ष नारायण सिंह सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
एक दर्जन से अधिक छात्र गिरफ्तार
पुलिस ने उपद्रवी छात्रों को नियंत्रण में करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े. भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर कैंप कर रही हैं. एक दर्जन से अधिक छात्रों को गिरफ्तार भी किया गया है. छात्रों का कहना है कि, तमाम तरह की गतिविधियां संचालित है सिर्फ कोचिंग संस्थान और शिक्षण संस्थानों को बंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़े: अनिल देशमुख का इस्तीफा, दिलीप पाटिल होंगे अगले गृहमंत्री
छावनी में तब्दील सासाराम का मुख्य चौराहा
छात्रों के हंगामे के चलते सासाराम का मुख्य चौराहा छावनी में तब्दील हो गया है. छात्रों के पथराव में पुलिस कर्मियों के अलावा कई पत्रकारों को भी चोटें आई हैं. मौके पर रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी आशीष भारती पहुंचे और स्टूडेंट को समझाने की लाख कोशिश की गई है.
स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स बंद होने से नाराज छात्र
बता दें कि, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स को 11 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि, राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को फिलहाल 5 से 11 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है. जिससे छात्रों में आक्रोश है.
यह भी पढ़े: #CoronaVirus: दूसरी लहर से भयंकर स्थिति, 24 घंटे में एक लाख से ज्यादा केस