चुनावी राज्य बंगाल में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में मिले 10,784 नए केस, 58 की मौत

कोलकाता। इन दिनों चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में कोरोना के नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. यहां पिछले 24 घंटे में 10,784 नए केस की पुष्टि हुई. जो एक दिन में आने वाला सर्वाधिक केस है.

यह भी पढ़े: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, देश में पहली बार आए सवा 3 लाख नए मामले, 2104 की मौत

राज्य में अब तक 6,88,956 लोग संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, 24 घंटे में 58 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राज्य में अब तक 6,88,956 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 10,710 हो गई है. पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 9,819 नए मामले सामने आए थे.

ममता बनर्जी ने लॉकडाउन की आशंका को खारिज किया

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में लॉकडाउन की आशंका को खारिज किया. उन्होंने कहा कि, 18 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी लोगों के लिये पांच मई से टीकाकरण अभियान शुरू होगा.

यह भी पढ़े: कमीशनखोरी में अटक गया सांसों का इंतजाम, वरना बच जाती बहुतों की जान

बता दें कि, टीएमसी पश्चिम बंगाल में बाकी के बचे चरणों के चुनाव एक फेज में कराने की मांग कर रही है. चुनाव आयोग ने आज एक बार फिर इस मांग को खारिज कर दिया. राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए आठ चरणों में वोटिंग हो रही है.

बंगाल में छठे चरण के लिए 43 सीटों पर वोटिंग जारी

इनमें से पांच चरणों की वोटिंग हो चुकी है. छठे चरण के लिए 43 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे है. पश्चिम बंगाल में पहले चरण के तहत पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण के तहत 31 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैलो को, चौथे चरण के तहत पांच जिलों की 44 सीटों पर 10 अप्रैल को और पांचवें चरण के तहत छह जिलों की 45 सीटों पर 17 अप्रैल को वोट डाले गए थे.

यह भी पढ़े: अब पुतिन और जिनपिंग बोले दादागिरी न दिखाए अमेरिका

वोटों की गिनती दो मई को होगी

सातवें चरण के तहत पांच जिलों की 36 सीटों पर 26 अप्रैल और आठवें चरण के तहत चार जिलों की 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा. वोटों की गिनती दो मई को होगी.

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…