द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव 2024 करीब आते ही देश की सत्तादल पार्टियों के सिर पर टेंशन की तलवार लटक रही है. मौजूदा सरकार जहां मजबूत है. तो विपक्ष दल कमजोर नजर आ रहा है.कांग्रेस,सपा, आप,या हो बसपा दल चुनाव आते ही इनके नुमाइंदे बीजेपी सरकार की तरफ रूख कर रहे है. लोकसभा में अपनी कुर्सी मजबूत करने की कवायत में जुट गए है.
लोकसभा चुनाव के पहले बसपा के अंबेडकर नगर से सांसद रितेश पांडेय ने भी कुछ ऐसा रंग दिखाया है.कई दिनों से चली आ रही अटकलों के बीच रविवार को बसपा सांसद रितेश पांडेय ने पार्टी छोड़ दी.वह अब बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.उन्होंने मायवाती की बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.रितेश पांडेय ने मायावती को संबोधित पत्र लिखकर अपना इस्तीफा दिया है. मायावती को चिट्ठी लिखकर सांसद रितेश पांडेय ने बसपा छोड़ दी.
चिट्ठी में रितेश ने लिखा पार्टी को मेरी सेवाओं की जरूरत नहीं.मिली जानकारी के मुताबीक उन्होंने आरोप लगाया है कि लंबे समय से न तो उन्हें पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा था और न ही उनसे किसी तरह का संवाद किया जा रहा था. इतना ही नहीं, पार्टी के पदाधिकारियों से मिलने के लिये काफी कोशिश की लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल रही थी.बता दें इससे पहले रितेश पांडेय के पिता और पूर्व सांसद राकेश पांडेय ने भी 2022 के यूपी चुनाव से पहले बसपा छोड़ दी थी, लेकिन उन्होंने समाजवादी पार्टी जॉइन की थी.
राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चाएं हैं कि रितेश के पार्टी छोड़ने की बातें काफी समय से हो रही थीं. अब वह भाजपा का दामन थाम सकते हैं.बताया जा रहा है बीजेपी रितेश पांडे को अंबेडकरनगर से टिकट दी सकती है. ऐसे में माना जा रहा है बसपा के लिये लोकसभा चुनाव से पहले एक और बड़ा झटका है.रितेश ने आग्रह किया कि तत्काल प्रभाव से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाए.बता दें रितेश वह उन 9 सांसदों में शामिल थे जिन्होंने संसद के बजट सत्र के दौरान संसद भवन में पीएम मोदी के साथ लंच किया था.