तीसरे चरण का रण : जानिए भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस के कितने रईस मैदान में, 22 फीसदी प्रत्याशी हैं दागी ?

द लीडर। 20 फरवरी को यूपी में तीसरे चरण का मतदान होना है। वहीं सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोक रही है। इसके साथ जनता से बड़े-बड़े वादे कर रही है। वहीं चुनाव से पहले यूपी इलेक्शन वॉच और एडीआर ने मंगलवार को तीसरे चरण के उम्मीदवारों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के उम्मीदवारों में 39 प्रतिशत करोड़पति हैं।

विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में पहले दो चरणों के मुकाबले दागी प्रत्याशियों की संख्या में कुछ कमी दिख रही है। इस चरण में 22 फीसदी प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।


यह भी पढ़ें: हिजाब विवाद : CM योगी बोले- कोई भी लड़की स्वेच्छा से हिजाब नहीं पहनती, असदुद्दीन ओवैसी ने कही ये बात ?

 

वहीं सबसे ज्यादा आपराधिक मामले कांग्रेस की फर्रुखाबाद सीट की प्रत्याशी लुइस खुर्शीद पर दर्ज हैं। वहीं करोड़पतियों की सूची में बबीना से प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव टॉप पर हैं। इस चरण में सबसे ज्यादा 15 फीसदी महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

यूपी में मतदान के तीसरे चरण में 627 प्रत्याशी खड़े हैं लेकिन चार प्रत्याशियों के शपथपत्र स्पष्ट न होने के कारण विश्लेषण नहीं किया गया है। तीसरे चरण में 59 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होना है।

22 फीसदी प्रत्याशी दागी

इससे पहले के दो चरणों में 25-25 फीसदी प्रत्याशी दागी थे लेकिन इस चरण में यह संख्या घटी है। वहीं गंभीर प्रत्याशियों की संख्या में भी एक फीसदी की कमी दिख रही है। इस चरण में 22 फीसदी यानी 623 में 135 प्रत्याशी दागी हैं। इनमें से 17 फीसदी यानी 103 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

आपराधिक इतिहास वाले उम्मीदवारों की संख्या का दलवार विश्लेषण में समाजवादी पार्टी के 58 में से 30 यानी 52 फीसदी प्रत्याशी दागी हैं। भाजपा के 55 में से 25 यानी 46 फीसदी, बसपा के 59 में से 23 यानी 39 फीसदी, कांग्रेस के 20 यानी 36 फीसदी प्रत्याशी दागी हैं।


यह भी पढ़ें:  सलमान खुर्शीद की बीवी के चुनाव प्रचार में जा रहे मौलाना तौक़ीर रज़ा की कार का एक्सीडेंट

 

वहीं आम आदमी पार्टी के 11 प्रत्याशियों पर मामले दर्ज हैं। इनमें 11 उम्मीदवारों ने महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित मामले घोषित किए हैं। इनमें से दो ऐसे प्रत्याशी हैं जिन पर बलात्कार के मुकदमें हैं तो दो पर हत्या से संबंधित और 18 पर हत्या का प्रयास से संबंधित मामले दर्ज हैं।

39 फीसदी करोड़पति उम्मीदवार

इस चरण में पहले के मुकाबले कम करोड़पति प्रत्याशी हैं। पहले चरण में 48, दूसरे चरण में 45 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति थे जबकि इस चरण में केवल 39 फीसदी ही करोड़पति उम्मीदवार हैं।

करोड़पतियों की संख्या को लेकर भी समाजवादी पार्टी ही अव्वल है। सपा के 58 में से 52 यानी 90 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं तो भाजपा के 55 में से 48, बसपा के 59 में से 46, कांग्रेस के 56 में से 29 और आप के 49 में से 18 प्रत्याशी करोड़पति हैं। इस चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.82 करोड़ रुपये हैं। इनमें वही 248 (40 %) उम्मीदवारों ने अपनी देनदारी घोषित की है।

57 फीसदी उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता स्नातक

तीसरे चरण में 57 फीसदी उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता स्नातक या इससे ज्यादा है। तीसरे चरण में 239 (38%) उम्मीदवार 12वीं तक ही पढ़े हैं। इनमें 357 (57%) प्रत्याशी स्नातक या इससे ज्यादा पढ़े हैं। 13 उम्मीदवार ऐसे हैं जो सिर्फ साक्षर हैं।


यह भी पढ़ें:  सऊदी अरब में 30 महिला ट्रेन ड्राइवरों की नौकरी का विज्ञापन, आवेदक मिले 28000

 

दल वार औसत सम्पत्ति

सपा- 9 करोड़ रुपये
भाजपा- 6 करोड़ रुपये
बसपा- चार करोड़ रुपये
कांग्रेस- चार करोड़ रुपये
आम आदमी पार्टी एक करोड़ रुपये

आयु सीमा

25 से 30 वर्ष- 67
31 से 40 वर्ष- 174
41 से 50 वर्ष- 175
51 से 60 वर्ष- 125
60 वर्ष से ऊपर- 82

10 सबसे करोड़पति प्रत्याशी

यशपाल सिंह यादव (सपा) – 70 करोड़
अजय कपूर (कांग्रेस) – 69 करोड़
प्रमोद कुमार (कांग्रेस) – 45 करोड़
अखिलेश यादव (सपा) – 40 करोड़
लुइस खुर्शीद (कांग्रेस) – 38 करोड़
राकेश सचान (भाजपा) – 37 करोड़
अरशद जमाल सिद्दीकी (सपा) – 37 करोड़
दीपक यादव (सपा) – 36 करोड़
अवधेश कुमार (बसपा) – 34 करोड़
सचिन यादव (सपा) – 32 करोड़

टॉप पांच दागी उम्मीदवार

लुइस खुर्शीद (कांग्रेस) पर 17 मामले और 44 गंभीर धाराएं
सफीरुर्हमान (सपा) पर 12 मामले और 10 गंभीर धाराएं
जुगेन्द्र सिंह यादव (सपा) पर 11 मामले और 10 गंभीर धाराएं
राजकुमार (सपा) पर 8 मामले और 10 गंभीर धाराएं
आलोक कुमार (अन्य) पर 7 मामले और 10 गंभीर धाराएं


यह भी पढ़ें:  रेत खनन करने के इल्जाम में बिहार पुलिस ने महिलाओं और बुजुर्गों के हाथ बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल

 

indra yadav

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और वेंडरों ने एनआरआई परिवार को पीटा, 6 घायल

राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार तड़के सुविधा शुल्क नहीं देने पर टीटीई और वेंडरों ने मिलकर परिवार को जमकर पीटा.