एअरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाते समय बरेली के एसडीएम की मौत, कोरोना के थे लक्षण

द लीडर : बरेली के नवनियुक्त एसडीएम सदर डॉ प्रशांत कुमार आखिरकार कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाते वक्त उन्होंने दम तोड़ दिया.

कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी उनकी हालत निरंतर बिगड़ रही थी. वह श्रीराम मूर्ति मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे. सर गंगाराम हॉस्पिटल ले जाने के लिए दो दिन से एयर एंबुलेंस नहीं मिल रहीं थीं. सोमवार को उनको एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया मगर रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

डॉ प्रशांत 2020  बैच के पीसीएस अधिकारी थे. बरेली में उनकी पहली पोस्टिंग हुई थी वह एसडीम सदर पद पर तैनात थे.

बताया जा रहा है कि डॉ प्रशांत मैं कोविड-19 के लक्षण थे मगर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ रही थी.

हालत बिगड़ने पर उन्हें बरेली के श्री राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था मगर इसके बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था.

हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए एयर एंबुलेंस की मांग की गई थी. सोमवार को एयर एंबुलेंस से उन्हें दिल्ली शिफ्ट किया जा रहा था मगर रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

डॉ प्रशांत की मौत पर बरेली के प्रशासनिक अमले मैं हड़कंप मच गया. पीसीएस अधिकारी की मौत पर शासन ने दुख व्यक्त किया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीसीएस अधिकारी डॉ प्रशांत कुमार की कोविड-19 से मौत पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से मुख्यमंत्री का शोक संदेश भी जारी किया गया है इसने सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीसीएस अधिकारी की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

डॉ. प्रशांत कुमार मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले थे. उनके पिता धर्मवीर सिंह बरेली जिले में एडीजी रह चुके हैं. वे अपने पीछे परिवार में पत्नी प्रीति मिश्रा और एक साल बेटेे को छोड़ गए.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली में कमिश्नर को कलेक्ट्रेट में कंप्यूटर पर गाने सुनते मिले बाबू, फिर दिए ये आदेश

बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल को तब कलेक्ट्रेट में बाबू कंप्यूटर पर गाने सुनते मिल गए. जब वो अचानक निरीक्षण करने पहुंची थी.

‘सिकंदर’ की रिलीज डेट का सस्पेंस सलमान खान ने किया दूर, ये होगी डेट…

साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर जो बेसब्री थी, अब उसकी रिलीज डेट पर खुद सलमान खान ने मुहर लगा दी है।