उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना से 128 मरे, अकेले देहरादून में 94 मरीजों ने दम तोड़ा

0
263

 

द लीडर देहरादून

सोमवार तीन मई की शाम को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में 128 लोगों की मौत हुई। इनमें 94 लोगों की मौत राजधानी देहरादून के अस्पतालों में हुई। दून की तीन लैब में जांच बंद है फिर भी 5403 नए संक्रमित मिले। एक्टिव केस की संख्या 55436 पहुंच गई है। इससे पहले 30 अप्रैल को 122 लोगों की कोरोना से जान चली गई थी। मौत के ये अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। 28 अप्रैल को सर्वाधिक 6954 नए संक्रमित मिले थे।
कई शहरों में छह मई तक कर्फ्यू है। साथ ही प्रदेश भर में 282 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।https://theleaderhindi.com/wp-admin/post.php?post=12728&action=edit

आपदा में अवसर ढूंढ रहे धंधेबाज, रिफिल कर बेच रहे ऑक्सीजन, इंजेक्शन, उपकरणों की कालाबाज़ारी भी पकड़ी
उत्तराखंड में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 197023 हो गई है। इनमें से 2930 लोगों की जान जा चुकी है। सोमवार को देहरादून में सर्वाधिक 2026 संक्रमित मिले। हरिद्वार में 676, उधमसिंह नगर में 656, नैनीताल में 458, टिहरी गढ़वाल मं 415, चंपावत में 215, उत्तरकाशी में 192, चमोली में 169, अल्मोड़ा में 167, पिथौरागढ़ में 150, पौड़ी में 139, बागेश्वर में 105 संक्रमित मिले।

गुजरात से मांगी ऑक्सीजन

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से फोन पर बात करते हुए प्रदेश को ऑक्सिजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री रूपाणी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के आग्रह पर उत्तराखंड को हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया ।

उच्च शिक्षण संस्थान बन्द

उच्च शिक्षा विभाग ने विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अनुमोदन के पश्चात राज्य के समस्त राजकीय एवं निजी विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालयों को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक बंद करने के निर्देश दिए है। समस्त राजकीय महाविद्यालयों में 4G की सेवा उपलब्ध करा दी गयी है।

कंटेनमेंट जोन 282 हुए

282 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। देहरादून में 70, हरिद्वार में 7, नैनीताल में 43, पौड़ी में 14, उत्तरकाशी में 62, उधमसिंह नगर में 48, चंपावत में 20, चमोली में तीन, टिहरी में 9, रुद्रप्रयाग में 3, पिथौरागढ़ में एक, अल्मोड़ा में 2 कंटेनमेंट जोन है।

कोविड घाटों पर 12 दिनों में 1523 का अन्तिम संस्कार

लोग पहले इलाज और फिर दाह संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना कर रहे हैं। श्मशान घाट में टोकन लेकर अंतिम संस्कार करने की व्यवस्था की गई है। सचिव विनोद कुमार सुमन को इसकी जिम्मेदारी दी गई है कि शहरी क्षेत्र में सैनिटाइजेशन कराए जाने तथा श्मशान घाटों की व्यवस्थाओं को देखें।
सरकारी आंकड़े के अनुसार प्रदेश में 91 निकाय हैं जिनमें 295 कब्रिस्तान और श्मशान घाट है जिसमें प्रतिदिन 15 से 31 शवों का अंतिम संस्कार किए जाने की व्यवस्था है। 20 अप्रैल से 1 मई तक 1348 व्यक्तियों तथा 2 मई को 175 व्यक्तियों का संबंधित घाटों पर अंतिम संस्कार किया गया है दिनांक 20 अप्रैल से 2 मई तक कुल 1523 व्यक्तियों का कोविड-19 घाटों पर अंतिम संस्कार किया गया है।

कोरोना पॉजिटिव हैं तो ये दवा लें

1-Tab Ivermectin 12 mg- एक गोली रोज सुबह शाम खाने के बाद तीन दिन तक।
2-Tab Azithromycin 500mg- एक गोली रोज सुबह खाने के बाद 3 दिन तक।
3-Tab Doxi 100mg- एक गोली रोज सुबह शाम खाने के बाद 7 दिन तक
4-Tab Paracetamol 650mg- एक गोली जब भी बुखार आए।
5-Tab Limcee500 दिन में तीन बार खाने से पहले 10 दिन तक।
6-Tab Zinconia 50mg -सुबह शाम खाने से पहले 10 दिन तक।
7-Calcirol Sachet दूध के साथ हफ्ते में एक बार एक महीने तक, उसके बाद महीने में एक बार।

प्रतिदिन 3 से 4 लीटर गुनगुना पानी पीयें।

– दिन में तीन बार भाप लें।
आठ घंटे सोयें।
प्रीतिदिन हल्का व्यायाम करें अथवा टहलें।
5- ऑक्सीजन मॉनिटर करें
विशेष – जब बुखार 5 दिन बाद भी रहे एवं ऑक्सीजन लेवल 95 फीसद से कम हो और सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर की सलाह के बाद ही steroid लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here