बरेली: भगवा रंग की इस ओपन कार में पीएम मोदी करेंगे रोड शो, सामने आई तस्वीर

द लीडर हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दो दिन बरेली आकर चुनावी माहौल को गरमाने जा रहे हैं. 25 अप्रैल को भमोरा में जनसभा और 26 अप्रैल को राजेंद्र नगर इलाके़ में स्वंयवर बरात घर से रोड शो करेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए बीजेपी के नेता शिद्दत के साथ लगे हैं. भमोरा में होने वाली जनसभा में एक लाख लोगों की भीड़ जुटने तो राजेंद्रनगर के रोड शो में 50 हजार लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है. पीएम मोदी रोड शो के दौरान जिस वाहन पर सवार होंगे, उसकी पहल झलक भी सामने आ गई है. भगवा रंग के इस ओपन वाहन में पीएम मोदी की चारो ओर तस्वीरें लगाई गई है. रोड शो के लिए वाहन को तैयार कर लिया गया है. फिलहाल, यह वाहन भाजपा कार्यालय में मौजूद है. रोड शो से पहले इसे पीएम की सिक्योरिटी में लगी टीम के हवाले कर दिया जाएगा.

वही भमोरा में पीएम मोदी की 25 अप्रैल को जनसभा होनी है. इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने कार्यक्रम पूरा होने तक रूट डायवर्जन लागू किया है. इस दौरान बदायूं रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. एसपी ट्रैफिक शिवराज ने बताया कि दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की तरफ से बरेली होकर बदायूं जाने वाले भारी वाहन मिलक से शाहाबाद होते हुए बदायूं जा सकेंगे. लखनऊ, शाहजहांपुर की तरफ से बरेली होकर बदायूं जाने वाले भारी वाहन शाहजहांपुर से कांठ जलालाबाद होते हुए बदायूं जाएंगे. पीलीभीत की तरफ से बदायूं जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास होते हुए झुमका तिराहा, मीरगंज, मिलक, शाहाबाद होते हुए बदायूं जा सकेंगे.

बदायूं से दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन शाहाबाद होते हुए दिल्ली जा सकेंगे. बदायूं से बरेली आने वाले भारी वाहन शाहाबाद मिलक होते हुए झुमका तिराहा, बड़ा बाईपास से बरेली आएंगे. इसी तरह बदायूं से आने वाली रोडवेज बसें थाना फतेहगंज पूर्वी से बड़ा बाईपास, इन्वर्टिस, सेटेलाइट होते हुए बरेली आएंगी.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/voting-in-the-third-phase-in-bareilly-on-7th-may-pm-modi-will-hold-a-road-show-in-support-of-bjp-candidate-on-26th-april-preparations-started/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…