MP बोर्ड के नतीजे घोषित, लड़कियों का दबदबा कायम

0
14

द लीडर हिंदी: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे आज 24 अप्रैल शाम ठीक 4 बजे घोषित कर दिए गए.12वीं के रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी है. इसके अलावा कक्षा 10वीं का पास परसेंटेज भी जारी कर दिया गया है. छात्र जो भी एमपीबीएसई 10वीं की परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in के जरिए टॉपर्स लिस्ट भी चेक कर सकते हैं.

मध्य प्रदेश कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जयंत यादव ने टॉप किया है. उन्हें 500 में से 487 अंक मिले हैं.पिछले साल एमपी बोर्ड 12वीं 2023 का कुल पास प्रतिशत 55.28% है. लड़कियों का पास प्रतिशत 58.75% रहा था जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 52% रहा है. इस साल पहले तीन स्थानों पर लड़कियों का दबदबा रहा है. आंकड़ों के मुताबीक पहली रैंक मौली नेमा ने हासिल की, उसके बाद सोनाक्षी परमार और समिता वर्मा दूसरे स्थान पर रहीं. वहीं, तीसरी रैंक आर्या को मिली था.

एमपी बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. वर्ष 2023 की परीक्षा में कुल 729426 छात्रों ने पंजीकरण किया है. इसमें से कुल 727044 छात्र उपस्थित हुए थे. वहीं इस परीक्षा में कुल 401366 पास जबकि कुल 211798 छात्र फेल हो गए हैं. इसके अलावा लड़कों का पास प्रतिशत 52% है जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 58.75% रहा है. कुल मिलाकर पास प्रतिशत 55.28% है.

623341 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए। इनमें 2,92,799 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 1,09,268 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में, 422 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. इस प्रकार कुल 4,02,489 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं जिनका परीक्षाफल 64.49% रहा है. 88369 नियमित परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है. इस वर्ष नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश में कुल 3638 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं आयोजित की गई थीं. हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 6,24,140 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में 1,11,416 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा में 134 सकल प्रकरण बने, जो विगत वर्षों में न्यूनतम है.

मंडल की वर्ष 2024 हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट में सम्मिलित नेत्रहीन एवं मूक बधिर छात्रों के परीक्षाफल भी मंडल द्वारा घोषित किए गए. इस श्रेणी में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 51.01% तथा छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 53.54% रहा है. इस प्रकार इस श्रेणी के 51.95% परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं. हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट वर्ष 2024 की पूरक परीक्षा दिनांक 8 जून 2024 को आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/bareilly-pm-modi-will-do-road-show-in-this-saffron-colored-open-car-picture-surfaced/