द लीडर : दिल्ली-लखनऊ के मध्य में बसा बरेली शहर हवाई (Air Connectivity) मार्ग से जुड़ गया है. सोमवार को दिल्ली से पहली फ्लाइट बरेली (Delhi To Bareilly Flight) पहुंची. इसमें केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार (Santosh Gangwar), यूपी सरकार में नागरिक एवं उड्डयन मंत्री नंदगोपाल नंदी के साथ सांसद और विधायक भी सवार थे. बरेली एयरपोर्ट (Bareilly Airport) पर इनका जोरदार स्वागत किया गया. केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि एयर कनेक्टिविटी होने से बरेली तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा. (Bareilly Women Pilot Flight Delhi)
उत्तर प्रदेश में समृद्ध इंफ्रास्ट्रक्चर एवं हाई स्पीड कनेक्टिविटी की स्थापना के लिए @UPGovt निरंतर सक्रिय है।
उसी क्रम में आज बरेली में प्रदेश का 8वां एयरपोर्ट क्रियाशील हो गया है।
यह 'नए भारत के नए उत्तर प्रदेश' की 'आत्मनिर्भर' तस्वीर है।
प्रदेशवासियों को बधाई pic.twitter.com/UjggcfJOYF
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 8, 2021
23 साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने त्रिशूल एयरबेस के पास एयरपोर्ट की नींव रखी थी. अखिलेश यादव की सरकार में इसके लिए जमीन खरीदी गई और अब योगी सरकार में एयर सेवा प्रारंभ हुई है. इस अंतराल में ऐसे भी कई मौके आए, जब साहित्य, सिनेमा और उद्योग जगत की कई हस्तियों ने सिर्फ इस वजह से बरेली आने में असमर्थता जताई, क्योंकि यहां तक हवाई सेवा नहीं थी.
इनमें जानेमाने गीतकार जावेद अख्तर, गजल गायक जगजीत सिंह, अभिनेत्री दिशा पटानी का नाम भी शामिल है. चूंकि मुंबई से दिल्ली तक हवाई सेवा थी. दिल्ली से बरेली तक आने के लिए ट्रेन या फिर सड़क मार्ग ही एकमात्र विकल्प था. इस कारण बड़ी हस्तियां अक्सर जाम और समय की किल्लत व सेहत का हवाला देते हुए बरेली आने में सहज महसूस नहीं करते थे.
उद्योग जगत को मिलेगी उड़ान
बरेली अपने कई उत्पादों के लिए देश-दुनिया में मशहूर है. इसमें जरी-जरदोजी और हैंडीक्राफ्ट के अन्य प्रोडक्ट्स शामिल हैं. बरेली में हैंडीक्राफ्ट का एक सेंटर भी बन रहा है. इसको हवाई सफर का बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है. क्योंकि देश-विदेश के फैशन डिजाइनर, उद्योगपति हवाई मार्ग के जरिये बरेली आसानी से पहुंच सकेंगे. इसी तरह फर्नीचर के कारोबार को भी नई पहचान मिलेगी. दूसरे मेडिकल, एजुकेशन और देश-विदेश में बसे रुहेलखंडवासी अब सीधे हवाई मार्ग से बरेली आ सकेंगे.
बरेली के नेताओं ने जवान रहते देखा हवा में उड़ने का ख्वाब, बुढ़ापे में जाकर हुआ पूरा
पहली फ्लाइट लेकर पहुंची महिला पायलट
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर चालू हुई एयरसेवा, महिला शक्ति के नजरिये से भी यादगार बन गई. महिला पायलय और अन्य क्रू-मेंबर का दल दिल्ली से पहली फ्लाइट लेकर बरेली पहुंचा. केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने इस अवसर पर क्रू-मेंबर का विशेष धन्यवाद किया.
Delighted to flag off the inaugural @allianceair flight between Delhi & Bareilly along with my colleague Sh @santoshgangwar Ji & UP Minister Sh @NandiGuptaBJP Ji. The 4 days a week flight will provide much needed air connectivity from Bareilly at an affordable fare of just ₹1954 pic.twitter.com/8tL9nEHxiE
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) March 8, 2021
पहली फ्लाइट में 70 यात्री थे सवार
दिल्ली से पहुंचने वाली पहली फ्लाइट में 70 यात्री सवार थे. इतने ही यात्री बरेली से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में थे. इसमें 17 महिलाएं शामिल थीं. एयरपोर्ट पर भव्य सजावट के साथ यात्रियों के स्वागत का इंतजाम किया गया था. जिलाधिकारी नितीश कुमार, एसएसपी रोहित सजवाण समेत अन्य अधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद थे. पहली फ्लाइट में आने वाले यात्रियों में आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल के अलावा दूसरे विधायक, यात्री शामिल थे.