Bareilly News : कैप्टन के फौजी बेटे की शहादत पर हर आंख नम, पार्थिव शरीर के इंतज़ार में घरवाले

सोनू अंसारी 


-भारतीय सेना में कैप्टन रहे राजकुमार राणा के फौजी बेेटे सौरभ वतन पर क़ुर्बान हो गए. रविवार को सौरभ राणा श्रीनगर में क्रास फायरिंग के दौरान गोली लगने से जख़्मी हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनका देहांत हो गया. ये ख़बर बरेली पहुंची तो सौरभ के घर ही नहीं बल्कि इलाके में मातम छा गया. (Saurabh Rana Martyrdom Bareilly)

बरेली के इज्ज़तनगर निवासी राज कुमार राणा इंडियन आर्मी में कैप्टन पद से सेवानिवृत्त हैं. उनके बेटे सौरभ भी सेना में थे. पिता आर्मी में थे. इसलिए बचपन से ही सौरभ में सेना ज्वॉइन करने का जुनून था. जिसे उन्होंने पूरा भी किया.

मार्च में ही सौरभ छुट्टी पर घर आए थे. क्या पता था कि अगली बार वह दोबारा वापस नहीं आएंगे. 29 मार्च को सौरभ वापस श्रीनगर गए थे. जाते वक़्त मां और दादी ने अपने ज़िगर के टुकड़े को तिलक लगाकर भेजा था. उन लम्हों को याद करके परिवार बुरी तरह से बिलख रहा है.


इसे भी पढ़ें-दिल्ली : जहांगीरपुरी में हिंसा के दूसरे दिन भी माहौल बिगाड़ने की कोशिशें


 

रविवार को श्रीनगर के गुरेज सेक्टर में क्रास फायरिंग हो गई. जिसमें सौरभ को गोली लग गई थी. उनके साथियों ने फौरन ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका देहांत हो गया. (Saurabh Rana Martyrdom Bareilly)

सौरभ का पार्थिव शरीर श्रीनगर से बरेली लाया जा रहा है. सौरभ के आख़िरी दीदार के लिए घर के बाहर जमावाड़ा लगा है. पूर्व सैनिक राज सक्सेना ने सौरभ के पार्थिव शरीर लाए जाने में देरी पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इतनी देरी ठीक नहीं है. हमारा बच्चा शहीद हुआ है, ज़िम्मेदारों से गुजारिश है कि वह उनका शरीर अतिशीघ्र घर पहुंचाएं.

सौरभ 2014 में सेना में भर्ती हुए थे. उनके परिवार के और लोग भी सेना में हैं. लेकिन सौरभ के शहादत की ख़बर ने सभी की आंखें नम कर दी हैं. उनकी मां-दादी और पत्नी बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. (Saurabh Rana Martyrdom Bareilly)


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

सैफ अली खान का हमलावर छत्तीसगढ़ में पकड़ा गया, मुंबई से टीम रवाना

द लीडर हिंदी: मुंबई में सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक संदिग्ध को दुर्ग आरपीएफ ने हिरासत में लिया है. आरपीएफ ने शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल…

बरेली में पकड़ा लोन घोटाला, तहसीलदार समेत 28 पर FIR

यूपी के जिला बरेली में फर्जी भूअभिलेखों के जरिये छह संस्थानों ने उप्र खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड से लोन लेकर लाखों-करोड़ों का घपला कर डाला.