दिल्ली : जहांगीरपुरी में हिंसा के दूसरे दिन भी माहौल बिगाड़ने की कोशिशें

0
333
Delhi Violence Jahangirpuri Police
दिल्ली हिंसा : शोभा यात्रा के दौरान हथियार लेकर घूम रहे युवक.

द लीडर : दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में सांप्रदायिक हिंसा के दूसरे दिन भी माहौल बिगाड़ने की कोशिशें सामने आई हैं. जहांगीरपुरी थाने के बाहर शाम को हालात तनावपूर्ण बने रहे. तब, जब हिंसा में गिरफ़्तार 14 मुस्लिम युवकों के परिजन अपना विरोध दर्ज कराने पहुंचे थे. जहां दूसरे संगठनों के लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए. इसके जवाब में मुस्लिम महिलाओं ने अल्लाह-हू अकबर का नारा लगाया. (Delhi Violence Jahangirpuri Police)

शनिवार को जहांगीरपुरी क्षेत्र में एक शोभा यात्रा निकाली गई थी. आरोप है कि इस दौरान मुस्लिम विरोधी नारे लगाए गए. और मस्जिद में भगवा झंडा लगाने की कोशिश की गई. यात्रा में शामिल भीड़ हथियारों से लैस थी. जिसमें तलवारें, तमंचे और दूसरे हथियार थे. इसके कई वीडियो सामने आए हैं.

मस्जिद पर झंडा लगाने की कोशिशों के बीच ही विवाद हो गया. और हिंसा भड़क गई. दोनों पक्षों की तरफ से पथराव हुआ. इस मामले में पुलिस ने 14 लोगों के ख़िलाफ एफआइआर दर्ज की है, जो सभी मुस्लिम समुदाय से हैं. सामाजिक संगठनों ने इस पर सवाल उठाते हुए पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया है.


इसे भी पढ़ें-‘हिंदू- मुस्लिम मुद्दा नफरत और विभाजन का वायरस’ – सांप्रदायिक हिंसा पर सोनिया गांधी


 

पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ़्तार भी किया है. रविवार को इसी के विरोध में कुछ मुस्लिम महिलाएं जहांगीरपुर थाने के बाहर पहुंचीं और विरोध दर्ज कराया. (Delhi Violence Jahangirpuri Police)

दूसरी ओर दूसरे पक्ष से जुड़े संगठनों के लिए लोग भी वहां पहुंचे. एक मस्जिद के बाहर दोबारा से उकसावे और धमकाने वाले नारे लगाए गए हैं. कुछ और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि अगर भारत में रहना है तो जय श्रीराम कहना होगा.

पिछले दो साल में ये दूसरा मौका है जब दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा की घटना सामने आई है. हालांकि शनिवार की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. पुलिस अधिकारियों ने इलाके में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए लोगों से शांति बनाने की अपील की है. पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में पर्याप्त फोर्स है. और माहौल ख़राब करने वाले के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जाएगी. (Delhi Violence Jahangirpuri Police)