Bareilly में सरेआम सज़ा पर पुलिस वालों ने पाई सज़ा | UP Police | SSP | Baheri Police Station

0
13

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने अपने तीन मातहतों को सज़ा देकर ख़ाकी में रहकर क़ानून हाथ में लेने वालों को नसीहत की है. बता दिया है कि क़ानून से ऊपर कोई नहीं है. न पब्लिक और न पुलिस. जो भी क़ाूनन तोड़ेगा, क़ानून के दायरे में सज़ा का हक़दार होगा…