बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बंद कराई मुस्लिम शख्स की दुकान, लव जिहाद का आरोप

द लीडर। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 23 दिसंबर की शाम को कथित तौर पर एक मुस्लिम शख्स की दुकान बंद करवा दी. रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और ‘हर हर महादेव’, ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए. कंवरदीप सिंह ने जूस की दुकान की इस घटना का वीडियो ट्वीट किया है.


यह भी पढ़ें: कोरोना के साथ महंगाई की मार : अमेरिका-जापान समेत पूरी दुनिया को 50 साल बाद फिर डरा रही महंगाई


 

रिपोर्ट के मुताबिक, शबू खान नाम का मुस्लिम शख्स बीते 10 से 12 साल से यहां जूस सेंटर चला रहा था. इस दुकान का नाम ‘न्यू साईं जूस सेंटर’ था. खान ने बताया कि, मुस्लिम होने की वजह से उन्हें दुकान बंद करने के लिए मजबूर किया गया. बताया गया है कि, नवनीत शर्मा नाम के बजरंग दल के कार्यकर्ता ने यह दुकान बंद कराई है.


यह भी पढ़ें:  SDM ने प्रधान से कहा-छह महीने यहीं रहूंगा और तुम मेरा प्रकोप झेलना-पूर्व IAS सूर्य प्रताप बोले-ऐसे होगा निष्पक्ष चुनाव!


 

लव जिहाद फैला रहा जूस विक्रेता- बजरंग दल

दुकान बंद कराने पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ता नवनीत शर्मा ने कहा कि, दुकानदार शब्बू नाम बदलकर हिंदू नाम से इलाके में 10-12 साल से जूस सेंटर चला रहा था। उसने लोगों को झांसा देने के लिए हिंदू नाम से दुकान खोल रखी थी। नवनीत ने कहा, इसी दुकान पर काम करने वाला सलमान नाम का एक युवक 2 माह पहले एक हिंदू लड़की से छेड़छाड़ के मामले में पॉक्सो एक्ट में जेल में बंद है। आरोप लगाया कि, जूस सेंटर की आड़ में हिंदू इलाके में लव जिहाद को अंजाम दिया जा रहा है। बजरंग दल कार्यकर्ता ने कहा कि इस तरह शहर में मुस्लिमों द्वारा नाम बदलकर हिंदू देवी देवताओं के नाम से जितनी भी दुकानें चल रही हैं उन सभी को बंद कराया जाएगा।

नारेबाजी के बीच जबरन गिरवाया शटर

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हर – हर महादेव और जयश्रीराम के नारे लगाते हुए शब्बू की दुकान का शटर जबरन बंद करा दिया। चेतावनी दी कि, यदि बाकी मुस्लिम दुकानदार भी इस तरह हिंदू बस्तियों में नाम बदलकर खोली गई अपनी दुकानें खुद से बंद नहीं करेंगे तो बजरंग दल अभियान चलाकर उन्हें बंद कराएगा।


यह भी पढ़ें:   Uttarakhand Elections : उत्तराखंड में AAP को मिल रहा जनता का सर्मथन, बीजेपी-कांग्रेस पर लगाए आरोप


 

सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शब्बू की दुकान बंद कराने के बाद मौके पर जमकर नारेबाजी और हंगामा किया। इसके बाद खुद ही पुलिस को कॉल करके सूचना दी। संवेदनशील मामले की सूचना मिलने के बाद भी मझोला पुलिस को मौके पर पहुंचने में घंटाभर लगा। बजरंग दल कार्यकर्ताओं के कहने पर पुलिस दुकानदार शब्बू को अपने साथ थाने ले आई। हालांकि मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भी थाने में बैठा रखा है।

मुसलमान हूं इसलिए बंद करा दी मेरी दुकान

दुकानदार शब्बू ने कहा कि, वह करीब 12 साल इसी स्थान पर अपनी जूस की दुकान चला रहा है। पहले कभी दिक्कत नहीं हुई। लेकिन गुरुवार को आए बजरंग दल कार्यकताओं ने जबरन उसकी दुकान बंद करा दी। शब्बू ने कहा कि उसकी दुकान इसलिए बंद करा दी गई क्योंकि वह मुसलमान है। मझोला थाने पर देर रात तक बजरंग दल कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी थी। चुनाव करीब हैं इसलिए सियासी लोगों ने भी मामले में दखल देना शुरू कर दिया है। पुलिस को भी मामला तूल पकड़ने का डर है इसलिए सीओ और एसडीएम थाने पर ही डटे हैं। दुकानदार की ओर से भी सियासी लोगों ने पैरवी शुरू कर दी है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए सपा नेताओं ने भी अफसरों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है।


यह भी पढ़ें: बरेली में किसानों की फसलें नहीं उजाड़ेंगे निराश्रित गौवंश, डीएम ने बनाया ये अनोखा मॉडल, ऐसे जुड़ सकते हैं आप


 

indra yadav

Related Posts

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…

मुश्किल में फंसे अयोध्या सपा सासंद के बेटे , मारपीट करने और धमकाने का लगा आरोप, केस दर्ज

द लीडर हिंदी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी और अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे और मिल्कीपुर से सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद पर मारपीट करने…