हिजाब विवाद के बीच 4-5 युवकों ने कर्नाटक के शिवमोगा में की बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या : क्षेत्र में धारा 144 लागू

द लीडर। हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक में रविवार देर रात बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. दरअसल कल कर्नाटक के शिवमोगा जिले में 26 साल के बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या होने के बाद तनाव बढ़ गया है. घटना रात के 9 बजे घटी. वहीं क्षेत्र में बढ़ता तनाव देख धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ ही स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए है.

युवक ने हिजाब के खिलाफ लिखा था पोस्ट

मिली जानकारी के अनुसार, विक्टिम का नाम हर्षा है. वहीं पुलिस की माने तो शुरुआती जांच में इसे हिजाब विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है. जांच के दौरान पता चला की हर्षा ने हाल ही में अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब के खिलाफ और भगवा शॉल के समर्थन में पोस्ट लिखी थी.


यह भी पढ़ें: देश में गिरने लगा कोरोना का ग्राफ : जानें क्यों वैक्सीन लगवाने के 90 दिन बाद संक्रमण हुआ तो आपको टीकारहित माना जाएगा

 

युवक की हत्या के पीछे संगठन का हाथ

इस घटना पर कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा, 4-5 युवकों के समूह ने एक 26 साल के युवक की हत्या कर दी. मुझे नहीं पता कि, इस हत्या के पीछे किसी संगठन का हाथ है.

सुरक्षा को लेकर स्कूल-कॉलेज बंद

फिलहाल शिवमोगा में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए एहतियात के तौर पर शहर के सभी स्कूल और कॉलेज को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

उडुपी से शुरू हुआ हिजाब विवाद पूरे देश में फैला

हिजाब विवाद कर्नाटक के उडुपी से शुरू होकर अब पूरे देश में फैल चुका है. सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक, कई बड़े नेता से लेकर आम जनता तक, इस विवाद पर अपनी राय रख रहे हैं.


यह भी पढ़ें:  Elections 2022 : यूपी और पंजाब में मतदान खत्म, यूपी में शाम 5 बजे तक 57.45% और पंजाब में 63.44 % हुआ मतदान

 

वहीं दूसरी तरफ हिजाब विवाद के शुरू होने के साथ बजरंग दल भी इस मामले में काफी एक्टिव हो गया और लगातार सोशल मीडिया समेत सभी जगह शिक्षण संस्थानों में हिजाब ना पहनने का समर्थन कर रहा है. ऐसे में हर्षा की लिखी पोस्ट और इस घटना को आपस में जोड़ा जा रहा है. हालांकि, पुलिस अभी इस पर कुछ भी बोलने से बच रही है.

युवक की हत्या से लोगों में भय का माहौल

एक तरफ जहां कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर माहौल पहले से ही चनाव पूर्ण था ऐसे में बजरंग दल की एक कार्यकर्ता की हत्या के बाज लोगों के बीच डर की स्थिति बनी हुई है. वहीं इस मामले में फिलहाल जांच जारी है और जिले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

क्या है हिजाब विवाद ?

हिजाब विवाद की शुरुआत पिछले महीने उडुपी गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की कुछ छात्राओं के हिजाब पहनकर कॉलेज परिसर में जाने पर हुई थी, जिन्हें कक्षाओं में जाने की अनुमति नहीं दी गई. कॉलेज के अधिकारियों का कहना है कि जो छात्रा पहले बिना हिजाब के आती थीं, वे अब अचानक से हिजाब में आने लगी हैं.

बाद में छात्राओं ने बिना हिजाब के कक्षाओं में जाने से इनकार करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. यह मुद्दा एक विवाद बन गया और कर्नाटक के अन्य जिलों के साथ ही अन्य प्रदेशों में भी इस मुद्दे को उठाया जा रहा है. इसकी वजह से तनाव बना हुआ है और यहां तक कि हिंसा भी हो चुकी है.


यह भी पढ़ें:  लेबनान के सोशल मीडिया पर हिज़्बुल्ला का यह खतरनाक वीडियो वायरल

 

indra yadav

Related Posts

पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा: 5 जवान शहीद, बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को सेना के वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 सैनिक शहीद हो गए।

उपराष्ट्रपति धनखड़ का पलटवार: कहा- जंग लगे चाकू जैसा है विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पहली बार खुलकर बयान दिया। उन्होंने इस नोटिस को कमजोर और बेबुनियाद करार दिया।