लेबनान के सोशल मीडिया पर हिज़्बुल्ला का यह खतरनाक वीडियो वायरल

0
453

लेबनान के सोशल मीडिया में हिज्बुल्ला का एक वीडियो इस कदर वायरल हो रहा है कि हुकूमत के गलियारों में भी चर्चा है। वायरल वीडियो तब आया जब लेबनानी सेना ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें बर्फीले इलाके में युद्ध कौशल को दिखाया गया। कहा जा रहा है कि इसके जवाब में हिज्बुल्ला ने अपने लड़ाकों की जांबाजी का वीडियो जारी कर दिया। काफी यूजर इस वीडियो को बीजिंग शीतकालीन आेलंपिक का बताकर मजाक भी कर रहे हैं। (Video Of Hezbollah Viral)

उग्रवादी संगठन हिज़्बुल्ला के वीडियो में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि उसके लड़ाके भयंकर बर्फीले इलाके में भी अचूक वार कर सकते हैं और हर तरह से जंग लड़ने में ट्रेंड हैं।

दो मिनट वीडियो में युद्धकला कौशल रोमांचक तरीके से शूट किया गया है, जिसमें बाकायदा गोली की आवाट निशाने पर लगते हुए सुनी जा सकती है। इज़राइल से सटी लेबनान की दक्षिणी सीमा के पास स्की और स्नोमोबाइल पर लक्ष्य भेदते देखा जा सकता है। इस वीडियो के जारी होते ही सोशल मीडिया पर हिज्बुल्ला ट्रेंड करने लगा।

इससे पहले लेबनान की सेना ने एक वीडियो जारी किया जिसमें उसकी अल्पाइन यूनिट बर्फ में अभ्यास करते दिख रही है।

दोनों वीडियो की तुलना करते हुए सोशल मीडिया पर बहस यह शुरू हो गई है कि देश के अंदर समानांतर सरकार चलाने वाले शिया संगठन हिज़्बुल्ला क्या राष्ट्रीय सेना को पछाड़ सकता है। लोग विश्लेषण और शैली की बारीकियों से लेकर राजनीतिक स्तर तक उतरे हुए हैं। कुछ ने यह तक कह दिया कि हिज़्बुल्ला यूक्रेन पर हमले में रूसी सैनिकों की मदद की तैयारी कर रहा होगा। (Video Of Hezbollah Viral)

यरूशलम पोस्ट ने मजाकिया लहजे में पूछ लिया कि क्या हिज्बुल्ला के लड़ाकों का बर्फ में कोई मैच था? ऐसा है तो इजरायली अल्पाइन यूनिट को शामिल कर प्रतियोगिता का विस्तार दिया जाए।

इज़राइल और शिया आंदोलन हिज्बुल्ला 2006 से लेबनान में कभी आमने सामने तो कभी गुरिल्ला युद्ध लड़ रहे हैं। हिज्बुल्ला को आतंकी संगठन घोषित करने में सऊदी अरब भी सामने आ चुका है। (Video Of Hezbollah Viral)


यह भी पढ़ें: सऊदी अरब ने हिज़्बुल्लाह की वित्तीय शाखा को बोला ‘दहशतगर्द’


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here