पति के फातिहा में शामिल हो सकती है बाहुबली की पत्नी अफशां, करेगी आत्मसमर्पण ?

0
32

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश में गाजीपुर से लेकर राजधानी लखनऊ तक की पुलिस के लिए पिछले कई सालों से चुनौती बनी बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी अब आत्मसमर्पण कर सकती है. इसके लिए परिवार के लोग कोशिश में लगे हुए हैं. बता दें मुख्तार अंसारी की पत्नी पर 50 हजार इनाम की घोषणा गाजीपुर पुलिस और 25 हजार इनाम की घोषणा मऊ पुलिस ने की है.पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में जुटी हुई है. अब खबर मिल रही है अफशां जल्द ही सरेंडर कर सकती है.

मिली जानकारी के मुताबीक वह पति के फातिहा में शामिल हो सकती है. परिवार इस कोशिशों में जुटा है कि वह सामने आ जाए. जैसा के सभी जानते है अफ्शां अंसारी अपने पति के जनाजे में भी शामिल नहीं हुई थी, लेकिन अब उसके पति के फातिहा में शामिल होने की खबरें हैं. सूत्रों के मुताबिक, वह सरेंडर कर सकती है. उसके परिवार वाले, दोनों बेटे-बहू और पति के भाई सांसद अफजाल अंसारी भी यही चाहते हैं कि वह पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दे.

आफ्शा को कर देना चाहिए सरेंडर
मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी जेल में बंद अब्बास अंसारी, फरार चल रहा मां अफशां अंसारी और भाभी निकहत को एक साथ लाने के प्रयास में है. उसने भाभी निकहत के साथ कासगंज जेल में बंद भाई अब्बास अंसारी से भी मिलकर ढाढस बंधाया था. वह अब्बास को पैरोल पर जेल से बाहर निकालने की कोशिश में लगा है.इसके साथ ही गाजीपुर पुलिस की तरफ से 50 हजार और मऊ पुलिस की तरफ से 25 हजार की इनामी मां आफ्शा अंसारी को भी सामने लाने की कोशिश कर रहा है.

हम कानूनी तरीके से लड़ाई के लिए तैयार हैं-उमर
उमर अंसारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिता की मौत के बाद मां नहीं पहुंच पाई थी.उमर ने कहा कि हम कानूनी तरीके से लड़ाई के लिए तैयार हैं. आफ्शा जल्द ही सामने आ सकती है. उधर, मुख्तार के भाई व सासंद अफजाल अंसारी ने भी कहा कि अफशां अंसारी को सरेंडर कर देना चाहिए. उनके वकील कोर्ट में न्यायिक प्रक्रिया अपनाएं.इसमें अफशां के सरेंडर करने की संभावना बढ़ी है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/madarsa-board-act-mufti-shahabuddin-razvi-barelvi-welcomed-scs-decision-said-this-is-a-historic-decision/