आजम खान को AIMIM में शामिल होने का न्योता, ओवैसी बोले- शिवपाल यादव के बजाय आजम खान को बनाना चाहिए विपक्ष का नेता

द लीडर। उत्तर प्रदेश में भारी बहुमतों से जीत हासिल करने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर हैं. और पीएम मोदी समेत शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर रहे है. वहीं यूपी चुनाव 2022 में निराशा हाथ लगने से विपक्ष अभी सदमें है.

इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने विधायक दल का नेता अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव को बना दिया है. इसके साथ ही अखिलेश यादव अपनी भारी बहुमतों से जीती हुई करहल सीट स्वामी प्रसाद मौर्य को सौपेंगे.


यह भी पढ़ें: वह महिला, जिसने स्टीफन हॉकिंग की जिंदगी को ‘ब्लैक होल’ बनने से बचा लिया

 

यूपी चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का खाता भी नहीं खुला. लेकिन अन्य विपक्षी पार्टियों ने अपनी हार स्वीकार करते हुए आगे से अच्छी तैयारी करने की बात कही है.

वहीं समाजवादी पार्टी द्वारा शिवपाल यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की चर्चा के बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने चुटकी ली है. इसके साथ ही उन्होंने आजम खान को अपनी पार्टी में शामिल की अपील की है.

आजम खान को बनाना चाहिए विपक्ष का नेता

दरअसल, एआईएमआईएम ने प्रयागराज में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, अखिलेश यादव को वोट लेते वक्त मुसलमान याद आ रहे थे, लेकिन जब पद देने की बात आई तो वह परिवार से आगे नहीं बढ़ सके. उन्हें चाहिए था कि वह शिवपाल यादव के बजाय आजम खान को विपक्ष का नेता बनाते.

आजम खान AIMIM में हो जाएं शामिल- ओवैसी

AIMIM नेता और इलाहाबाद दक्षिणी सीट से कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले मोहम्मद फरहान ने सपा नेता आजम खान से अपील की है कि, वह समाजवादी पार्टी छोड़ कर एआईएमआईएम में शामिल हो जाए.

उन्होंने कहा है कि, आजम खान अगर एआईएमआईएम में शामिल हो जाते हैं तो यहां उन्हें उचित सम्मान दिया जाएगा. एएमआईएम नेता फरहान ने आरोप लगाया है कि कि समाजवादी पार्टी ने इस बार मुसलमानों को गुमराह करते हुए उनसे वोट ले लिया.


यह भी पढ़ें:  यह ‘हिंदुत्व का जादू’ है या फिर कुछ और: वरिष्ठ पत्रकार अनिल सिन्हा का चुनाव नतीजे पर नजरिया

 

indra yadav

Related Posts

CM Yogi का बड़ा बयान, सस्ती लोकप्रियता के लिए Masjid को लेकर कोर्ट जा रहे लोग

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के ‘सभी मस्जिदों के नीचे मंदिर नहीं खोजे जाने चाहिए’ वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

महाकुंभ मेला 2025: प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री शाह और उपराष्ट्रपति धनखड़ का दौरा

पीएम नरेंद्र मोदी भी पांच फरवरी को महाकुंभ मेला पहुंच सकते हैं, जबकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 27 जनवरी को संगम पहुंचेंगे।