Watch: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में दी गई अज़ान

0
736

क्रिकेट का घर कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में रमज़ान की धूम है। अज़ान और इफ्तार के इवेंट ने सभी का मन माेह लिया है। लांग रूम में रमजान के जश्न के मौके पर अज़ान इवेंट से हर किसी के मन पर इस्लाम की खास छाप पड़ी। मौजूद लोगों ने रमज़ान के मुबारक मौके पर अच्छाई को जज्ब करने की परंपरा को इंसानियत के लिए जरूरी मानकर आयोजन को खुशनुमा बना दिया। (Azaan At Lords Ground)

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) आईटी हेल्पडेस्क चलाने वाली तमीना हुसैन ने रमज़ान कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने कहा, यह लॉर्ड्स के लांग रूम की खास तस्वीर है, जहां क्रिकेट की रूह बसती है। इस जगह को खास बनाने का मुझे मौका मिला और सभी ने इस मौके पर रमज़ान की अहमियत को समझा, अज़ान की गहराई को महसूस किया।

तमीना हुसैन ने बताया कि लॉर्ड्स के रमज़ान कार्यक्रम में शाम की अज़ान को एक मुअज्जिन को बुलाया गया, जिन्होंने बहुत ही खूबसूरत अंदाज़ में अज़ान दी। (Azaan At Lords Ground)

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मुअज्जिन के लांग रूम से अज़ान दिए जाने के मंजर को वीडियो में कैद किया और फिर उस वीडियो को ट्वीट किया।

यह भी पढ़ें: तमिल मोटिवेशनल स्पीकर सबरीमला ने कबूला इस्लाम, काबा के बाहर जाकर बोलीं- अल्लाहू अकबर

इस आयोजन में क्रिकेटर इयोन मॉर्गन, इंग्लैंड के मौजूदा सीमित ओवरों के कप्तान ग्राहम गूच, लिडिया ग्रीनवे और टैमी ब्यूमोंट समेत कई क्रिकेटर और लॉर्ड्स से जुड़े लोग मौजूद रहे। मैच से पहले स्थानीय क्रिकेटरों, कोचों और क्लब के कर्मचारियों ने इफ्तार पार्टी भी दी। (Azaan At Lords Ground)


यह भी पढ़ें: अज़ान सुनकर उक्रेनी महिला ने रमजान में कबूला इस्लाम


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)