बरेली में थार पर तमंचे से वार, सिद्धू मूसा वाला हत्याकांड की दिलाई याद

0
59

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में थार में सवार पेट्रोलपंप मालिक पर फ़ायर की दुस्साहसिक वारदात हुई है. जिसने लोगों की ज़ुबां पर सिद्धू मूसा वाला हत्याकांड की याद को ताज़ा कर दिया है लेकिन गोली थार के पार नहीं जा सकी. बुधवार को रात जब साढ़े 9 बजे के वक़्त मौसम ने पलटी मारी और थोड़े-थोड़े अंतराल पर बूंदाबांदी होने लगी, तभी बारादरी थाने के इलाक़े सतीपुर में थार पर फायर हुआ.

उसमें सवार पेट्रोलपंप मालिक और बराबर बैठा मैनेजर घबरा गए. समझ नहीं पाए क्या हुआ है, गाड़ी रोक दी. तभी एक स्कूटर सवार पास आया और यह कहते हुए चले जाने की सलाह दी कि किसी ने आप पर फ़ायर किया है. थार ड्राईव कर रहे पेट्रोलपंप मालिक वरुण सूरी थोड़ा आगे बढ़े और गाड़ी को साइड में लगाकर घटना की सत्यता जांचने बाहर निकल आए. पहले गाड़ी को चेक किया और फिर मैनेजर के साथ ही टहलते हुए पीछे उस स्थान पर गए, जहां थार पर फायर किया गया था.

वहां सड़क किनारे खड़े मोमोज़ वाले से बात की. उसने फायर को लेकर अनभिज्ञता जताई लेकिन वहां दो लोगों ने कंफर्म किया कि हां, उन्होंने फायर की आवाज़ सुनी थी. पेट्रोलपंप मालिक ने चौराहे पर घूमकर देखा तो उन्हें एक खोखा भी मिल गया. उसे देखकर साफ हुआ कि थार पर 315 बोर से तमंचे से फायर किया गया था. पहले 112 पर कॉल की. उसके बाद इंस्पेक्टर बारादरी को मोबाइल पर घटना की जानकारी दी. पुलिस फौरन ही सतीपुर चौराहा पहुंच गई. छानबीन की. पेट्रोलपंप मालिक के दोस्त और परिजन भी सूचना पर घबरा गए.

वो थाना बारादरी पहुंच गए. रात की इस घटना को पहले पेट्रोलपंप मालिक की ज़ुबानी सुनिए. उसके बाद आपको बताएंगे कि घटना के बारे में सुनने वालों की ज़ुबां पर क्यों सिद्धू मूसावाले का नाम आया. थार से जुड़ी जब कोई घटना सामने आती है तो पंजाब के गायक सिद्धू मूसावाला हत्याकांड की याद बरबस ही ताज़ा हो जाती है.

लोग ज़िक्र करने लग जाते हैं कि गैंगेस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग ने किस तरह थार से जाते वक़्त सिद्धू मूसावाले की हत्या की थी लेकिन पेट्रोलपंप मालिक के मामले में ग़नीमत रही कि 315 बोर की गोली थार के गेट के पार नहीं निकली. हां, उससे ड्राईवर के अपोज़िट साइड में गड्ढा ज़रूर पड़ गया. पेट्रोलपंप मालिक का कहना है कि वो रोज़ाना की तरह ही नवाबगंज में पेट्रोलपंप से वापस रामपुर गार्डन स्थित आवास आ रहे थे.

उनकी किसी से कोई से कोई रंजिश नहीं है. न ही फायर लूट के मक़सद से किया गया है. उन्होंने द लीडर हिंदी को बताया कि अगर हमला लूट के लिए किया गया होता तो फायर करने वाले भागते नहीं. लूट का प्रयास करते. ख़ैर पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि थार सवार पेट्रोलपंप मालिक पर फायर क्यों और किस इरादे से किया गया है. सीसीटीवी में एक बुलेट और स्कूटर सवार तीन संदिग्ध सामने आए हैं.

बुलेट सवार युवक ने सफेद जैकेट पहन रखी है. तीनों की उम्र 30 से 40 साल प्रतीत हो रही है. पेट्रोलपंप मालिक ट्रांसपोर्टर भी हैं. उनके आइओसी के आंवला डिपो में पंजाब इत्यादि के लिए टैंकर भी चलते हैं. घटना का जुड़ाव वहां से तो नहीं है. बहरहाल इन तमाम संभावनाओं का सच पुलिस के घटना का पर्दाफ़ाश करने के बाद ही सामने आ सकेगा.