चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली को लेकर केजरीवाल ने खोला मोर्चा, हिरासत में 25 कार्यकार्त

0
45

द लीडर हिंदी: चंडीगढ़ में हुए मेयर चुनाव को लेकर सिंधु बॉर्डर से पुलिस ने 25 आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. और BJP दफ्तर पर चौकसी बढ़ाई गई है.बता दें चंडीगढ़ में जब से मेयर चुनाव हुए है. तब से हंगामा जारी है.

बीजेपी मेयर जीतने के बाद बवाल मचा हुआ है. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी आज दिल्ली में बीजेपी मुख्यलाय के बाहर प्रदर्शन करने जा रही है. जिसमें प्रदेश में पंजाब के साथ साथ ही हरियाणा से आप के बड़े पैमाने पर कार्यकार्त शामिल होने वाले हैं. आप के कार्कर्ताओं को राजधानी में शामिल होने से पहले ही दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर से अब तक 25 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

हिरासत में लिए गए सभी कार्यकर्त्ता पंजाब और हरियाणा के पार्टी कार्यकर्ता हैं. पुलिस को शक है कि वे आज पार्टी के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले थे. वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा कि कुछ अन्य कर्मियों को रोका गया है. जिन लोगों को सीमा पर हिरासत में लिया गया है उन्हें सत्यापन के बाद जाने की इजाजत दी जाएगी.चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कथित धांधली के खिलाफ आज दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के पास आम आदमी पार्टी प्रदर्शन कर मोर्चा खोेलेगी.

वही आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में प्रदर्शन होगा. बता दें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी विरोध प्रदर्शन का हिस्सा होंगे. पुलिस ने डीडीयू मार्ग और विष्णु दिगंबर मार्ग के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. सुरक्षा की नजर से वाहनों की जांच की जा रही है.

पुलिस ने इस प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी है.वही बीजेपी के खिलाफ आज आप के विरोध प्रदर्शन को लेकर दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “देश जानता है कि भाजपा ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कैसे धोखाधड़ी की. अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान आज बीजेपी कार्यालय पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे.

इस विरोध प्रदर्शन से पहले , हमारे विधायकों, पार्षदों और पार्टी कार्यकर्ताओं को दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर हिरासत में लिया जा रहा है. क्या बीजेपी केजरीवाल से इतनी डरी हुई है कि वे यह विरोध प्रदर्शन नहीं होने दे रहे हैं.दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, ‘चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में खुलेआम धोखाधड़ी हुई.

आज आप के नेता, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली में भाजपा के खिलाफ एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन इस शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन से पहले पूरे दिल्ली में बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं