29 फरवरी से जनता को करना होगा इस नई परेशानी का सामना-पढ़ें पूरी खबर

0
67

द लीडर हिंदी: केंद्र में सत्ता पर काबिज होने के बाद मोदी सरकार ने देश को विश्व गुरु बनाने का सपना दिखाया.इस के लिये वो नई-नई योजनाएं बना रही है, लेकिन ज्यादातर योजना असफल साबित हुर्इं. विदेशों की दर्ज मोदी सरकार भारत का हुलिया बदलने की कोशिश में लगी है.

वो इस रणनीति में कही सफल भी साबित हुई तो कही असफल. सरकार ने सबसे अधिक फोकस डिजिटलीकरण पर किया, जिसे `डिजिटल इंडिया’ का नाम दिया गया. इसके तहत छोटे से लेकर बड़े हर स्तर पर कैशलेस लेनदेन का जैसे चलन ही शुरू हो गया.

गूगल पे, फोन पे, भीम, भारत पे और पेटीएम जैसे तमाम बैंकिंग ऐप्स लॉन्च हुए, जिनको रेगुलेट भारतीय रिजर्व बैंक करता है.वही देश की जनता धीरे-धीरे इन ऐप्स पर निर्भर हो गई. इसके बाद जनता की जेब से पैसे निकालने का खेल शुरू हुआ. सबसे पहले आरबीआई ने ऐप्स से जीएसटी वसूलना शुरू किया, जिसका असर आम नागरिकों पर भी पड़ा. अब इस सरकार को बैंकिंग ऐप्स में खामियां नजर आने लगी हैं.

जनता को इन ऐप की लत लगाने के बाद और इनसे तमाम तरीके के टैक्ट वसूलने के बाद अब खामियां दिखने लगी है. बता दें आरबीआई ने पेटीएम ऐप को बंद करने का एलान किया है. पेटीएम को 29 फरवरी तक सभी तरह के ट्रांजैक्शन को बंद करने का फरमान जारी किया या है यानी पेटीएम पर पाबंदी लग जाएगी.

आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को 29 फरवरी के बाद ग्राहक खातों या प्रीपेड उपकरणों जैसे वॉलेट और फास्टैग में जमा स्वीकार करने या क्रेडिट लेनदेन, या टॉप-अप की अनुमति देने से रोक दिया है.वही आरबीआई का कहना है कि पेटीएम ने की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया है.

इस निर्णय से यूजर्स को चिंता सता रही है कि अब उनके खाते का क्या होगा. वही अब वो अपने खाते से पैसे कैसे ट्रांसफर करेंगे? सबसे बड़ा झटका उन लोगों को लगा है, जिन्होंने आपातकालीन स्थिति में इस ऐप से लोन लिया है. वे इस दूविधा में पड़े है कि जिस लोन को एक-दो सालों में चुकाने के लिए सोचा था, उसे 27-29 दिनों में कैसे भरेंगे.

29 फरवरी 2024 के बाद पेटीएम लोन सेवा बंद हो जाएगी
पेटीएम बैंक से आपकी कोई ईएमआई या स्टेटमेंट पेंडिंग है तो उसे क्लियर कर लें.क्योकि आने वाले समय में इस सुविधा पर आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. पेटीएम से फास्टैग रिचार्ज नहीं होगा यानी पेटीएम से टोल प्लाजा पर भुगतान नहीं कर पाएंगे.वही 29 फरवरी 2024 के बाद पेटीएम लोन सेवा बंद हो जाएगी. इसके अलावा आप कोई टॉप-अप नहीं कर पाएंगे, गिफ्ट कार्ड नहीं भेज पाएंगे. पेटीएम वॉलेट रिचार्ज भी नहीं होगा. लोन को लौटाना बहुत मुश्किल होगा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पेटीएम पर अचानक बैन लगाने का निर्णय एकदम गलत है. बता दें पेटीएम ने महंगे दरों पर गरीब लोगों को लोन दिया है. उनके लिए एक महीने के अंदर लोन को लौटाना बहुत मुश्किल होगा. आरबीआई को निर्णय लेने के पहले आम आदमी के विषय में सोचना चाहिए था.

आज गांवों से शहरों तक हर जगह लोग पेटीएम का उपयोग कर रहे हैं, उनका क्या होगा? रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया समय पर अपने कर्तव्यों को निभाने में नाकाम रहता है, जिसका परिणाम आम लोगों को भुगतना पड़ता है.

आरबीआई द्वारा पेटीएम के खिलाफ उठाया गया कदम निंदनीय और पक्षपाती है.ऐसे अचानक कोई भी फैसला लेना जनता के लिये काफी परेशानी का सबब बन सकता है. सूत्रों के मुताबीक पेटीएम से कहीं अधिक अनियमितता वाले यस बैंक को आरबीआई अपने अधीन कर लेती है और पेटीएम को कठोर निर्णय से बर्बाद.