पाकिस्तान के इस सिंगर की होगी जल्द बॉलीवुड में वापसी, फैंस बेताब

0
68

द लीडर हिंदी: जल्द ही पाक सिंगर आतिफ असलम बॉलीवुड में वापसी करने वाले हैं. आतिफ करीब 7 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करेंगे.सात साल से ज्यादा समय के लंबे इंतजार के बाद वे संगानी ब्रदर्स मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित और अमित कसौरिया द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म `लव स्टोरी ऑफ 90’ के लिए एक रोमांटिक ट्रैक गाएंगे.

बता दें बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड के मुताबीक, दिल दियां गल्लां और मैं रंग शरबतों का जैसे जादू बिखेरते गानों के लिए मशहूर आतिफ असलम बॉलीवुड में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि निर्माता और वितरक हरीश संगानी और धर्मेश संगानी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, `आतिफ असलम का 7-8 साल बाद वापसी करना बहुत राहत देने वाली बात है.

हम बहुत खुश हैं क्योंकि उन्होंने हमारी फिल्म `लव स्टोरी ऑफ 90’ का पहला गाना गाया है. आतिफ असलम के फैंस भी बहुत रोमांचित हैं. वो हमारी फिल्म के जरिए बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं. संगानी भाइयों ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, `आतिफ असलम को फिल्म में लाना एक चुनौती थी, क्योंकि उन्होंने कहानी और कलाकारों के समूह पर ध्यान केंद्रित किया था.

हमने उन्हें सभी विवरण बताए. वे वास्तव में प्रभावित हुए और फिल्म के गाने के लिए अपनी आवाज देने के लिए तैयार हो गए. यह हमारे लिए गर्व और खुशी का क्षण है.बता दें भारत में सभी पाकिस्तानी आर्टिस्ट पर पुलवामा हमले के बाद बैन लगा दिया गया था.

इससे पहले बॉलिवुड की फिल्मो में पाकिस्तानी सिंगारो के गाने हमें सुनाई देते थे और वो हिट भी रहते थे भारत में लोग पाकिस्तानी सिंगर के दीवाने है.

pakistaniबहुत से पाकिस्तान के सिंगर ऐसे है के जिनको पाकिस्तान में सराहना नहीं मिलती थी.पर जब वो इंडिया आये तो उनको भरपूर प्यार मिला फिर चाहे वो आतिफ असलम हो या राहत फ़तेह अली खान सभी पाकिस्तानी कलाकर भारत में अपनी कला का प्रदर्शन करने लगे थे जिनको भारत में नाम के साथ साथ खूब पैसा भी मिलता था पर तभी कुछ ऐसी घटनाये होने लगी के पाकिस्तानी कलाकरो को बैन कर दिया गया भारत ने ये चेतवनी देते हुए पाकिस्तानी आर्टिस्टों पर रोक लगा दी थी के जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर रोक नहीं लगाता तब तक भारत पकिस्तांनी आर्टिस्टों को अलाउ नहीं करने वाला है. आतिफ की वापसी के बाद उनके फैंस में खुशी की लहर देखने को मिल रही है.