असम के CM की मुसलमानों को नसीहत : कहा- तीन शादी न करें, कानूनी तरीके से लें तलाक…

0
375

द लीडर। लगातार अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए है. जी हां एक बार फिर असम के सीएम ने बड़ा बयान देने के साथ ही मुसलमानों को सलाह दी है.


यह भी पढ़ें: डिंपल यादव आजमगढ़ संसदीय सीट से लड़ सकती हैं चुनाव, BJP से टक्‍कर दे सकते हैं निरहुआ

 

सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, कोई भी मुस्लिम पुरुष तीन महिलाओं के साथ शादी नहीं कर सकता है, उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि, असम के मुसलमान उनके इस बात का समर्थन भी करते है.

हेमंत बिस्वा सरमा ने बयान देते हुए कहा है कि, असम सरकार बहुत स्पष्ट है कि, कोई भी मुस्लिम पुरुष 3 महिलाओं से शादी नहीं करेगा और कोई भी मुस्लिम पुरुष तलाक न दें, केवल कानूनी तौर पर तलाक दें.

संपत्ति का 50% हिस्सा पत्नी को दें

बेटियों को बेटों की तरह संपत्ति में बराबर का हिस्सा देना चाहिए. संपत्ति का 50% हिस्सा पत्नी को दें. सरकार और आम मुसलमानों के विचार समान हैं.

हेमंत बिस्वा सरमा ने आगे पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि, यदि आप पिछले 2-3 वर्षों में देखें, तो नॉर्थ-ईस्ट में प्रधानमंत्री मोदी की विशाल पहुंच के कारण अब नॉर्थ-ईस्ट के छात्रों के साथ नस्लीय भेदभाव अचानक काफी हद तक कम हो गया है.

मुस्लिम भाई एक शादी और एक या दो बच्चे करें

इसके अलावा हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, मुस्लिम भाई केवल एक शादी करें और एक या दो बच्चे करें. इसमें आपको ही फायदा होगा. उन्होंने आगे कहा कि, बेटियों को बेटों की तरह संपत्ति में बराबर का हिस्सा देना चाहिए.

हम राज्य में शिक्षित मुसलमान चाहते हैं

हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, सरकार और आम मुसलमानों के विचार समान हैं. उन्होंने राज्य में रहने वाले मुसलमानों को सलाह देते हुए कहा कि, हम राज्य में शिक्षित मुसलमान चाहते हैं.


यह भी पढ़ें:  बीजेपी को साल 2020-21 में मिला 477 करोड़ का चंदा, दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस