‘UP में MY नहीं, A2Z गठबंधन करेगा काम’, राजभर से मिलने के बाद बोले ओवैसी

0
310

द लीडर हिंदी, लखनऊ | यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां अचानक तेज हो गई हैं। इस बीच गुरुवार को यूपी दौरे पर आए एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्‍यक्ष ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात की।

लखनऊ में राजभर-ओवैसी की हुई मुलाकात

राजभर और ओवैसी की लखनऊ में मुलाकात हुई। इस मौके पर ओवैसी ने कहा, यूपी में M-Y(मोदी-योगी) कॉम्बिनेशन अब नहीं चलेगा। गंगा में लाशें बह रही हैं।

कोविड-19 से तीन से चार लाख लोग मारे गए। उनके लिए केशव मौर्य सोचें। ओवैसी ने कहा कि मोहन भागवत कहते हैं डीएनए एक है, दिग्विजय कुछ और कहते हैं, जो इंसान है वह इंसान रहेगा। डीएनए कहां चलेगा।

यह भी पढ़े – अब यूपी में भी ‘डेल्टा प्लस वेरिएंट’ की दस्तक, दो मरीज मिले, एक ने तोड़ा दम

मुलाकात में ओवैसी-राजभर के बीच यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक के बाद ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा की सोच एकदम साफ है। अभी सीटों को लेकर कोई बातचीत नही है। सीट को बैठकर बाद में तय करेंगे। जो मजबूत सीटें हैं उस पर पार्टी काम कर रही है।

ओवैसी बोले यूपी में ‘MY’ कॉम्बिनेशन नहीं चलेगा

बैठक के बाद ओवैसी ने कहा कि प्रदेश में अमन शांति रखने के लिए भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया गया। जिस उम्मीद के साथ यूपी में भाजपा सरकार बनाई गई वो सब कुछ नहीं हुआ।

ओवैसी ने यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘हम उनसे कहेंगे गंगा से जो लाशें बह रही हैं। कोरोना से प्रदेश में जो मौतें हुई हैं उनके नाम पर सड़कें बनवाएं।’

यह भी पढ़े – नई पारी की शुरुआत, मोदी कैबिनेट 2.0 के नए मंत्रियों ने संभाला कामकाज

यूपी में मुस्लिमों की बदहाली का जिम्मेदार कौन

संघ मोहन भागवत के DNA वाले बयान पर ओवैसी ने कहा कि मोहन भागवत कहते हैं सबका डीएनए एक है। दिग्विजय भी डीएनए पर बोलते हैं। दिग्विजय जहां जाते हैं वहां कांग्रेस को डुबाते हैं।

मुस्लिम का साक्षरता दर उत्तर प्रदेश में इतना कम है तो क्या उसका जिम्मेदार ओवैसी है? ड्रॉपआउट की संख्या मुस्लिम में ज्यादा है तो क्या इसका जिम्मेदार ओवैसी है? क्यों ग्रेजुएशन का मुस्लिम का 2 परसेंट है?

अब राजनीति चलेगी विकास की, अब राजनीति चलेगी इंसानों की जान बचाने की।अब राजनीति चलेगी की किसकी वजह से कोरोना में इतनी मौतें हुई और कितने लोगों की लाशें नदियों में बही हैं। योगी सरकार का कंप्लीट फेल्योर प्रदेश ने देख लिया, लोग नही भूलेंगे की कितने लोगों की मौतें कोरोना से हुई।

यह भी पढ़े – जानिए मोदी कैबिनेट विस्तार पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का क्या है रिएक्शन

वोट कटवा पार्टी नही है AIMIM

ओवैसी ने कहा कि हम पर वोट कटवा पार्टी का आरोप लगता है। बिहार में हमारी पार्टी 20 सीट पर चुनाव लड़ी और 5 जीती और 15 हारी। 9 सीटें लेफ़्ट पार्टी ने जीती तो हमने किसका वोट काटा?

AIMIM प्रमुख ओवैसी लखनऊ से बहराइच जिले में बनाए गए पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करने जाएंगे। इस दौरान वह पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात भी करेंगे।

यह भी पढ़े – जानिए क्यूँ आर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड के 74 हजार कर्मचारी आज मनाएंगे “काला दिवस”

ओमप्रकाश राजभर ने कहा- घरेलू बिजली का बिल माफ करें

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि, भागीदारी संकल्प मोर्चा की सोच एकदम साफ है। अभी सीटो को लेकर कोई बातचीत नहीं है। सीट को बैठकर बाद में तय करेंगे। अभी संगठन की तैयारी में जुटे है।

घरेलू बिजली माफ करने सामाजिक समिति की रिपोर्ट गरीबो का मुफ्त इलाज और शिक्षा हमारी नीति है। इस सोच को लेकर भाजपा को छोड़कर सपा-बसपा हमारे साथ आ सकते हैं।

कैबिनेट विस्तार पर बोले- कोविड शिक्षा स्वास्थ्य से निपटने में नाकाम रहे हैं, ये साफ हो गया है। एक भी बैकवर्ड नेता समाज को लेकर नाइंसाफी पर नहीं बोले। ठाकुरों की नियुक्ति पर सब ओबीसी नेता चुप रहे।

यह भी पढ़े – कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में 4 आतंकी ढेर

जो मजबूत सीटें हैं उस पर पार्टी काम कर रही है

ओमप्रकाश राजभर ने कहा जिस उम्मीद के साथ भाजपा की प्रदेश में सरकार बनाई गई वो सब कुछ नहीं हुआ। दाल 200 रूप में हो गया, महंगाई से निजात दिलाने के लिए भागीदारी मोर्चा बनाया गया।

जो भी इस संकल्प से जुड़ना चाहते हैं उनके लिए हमारे दरवाजे खुले हैं। इस भाजपा ने पिछड़ों का रिजर्वेशन लूट लिया। 2022 में भागीदारी संकल्प मोर्चा सरकार बना रही है।

यह भी पढ़े – कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में 4 आतंकी ढेर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here