PM के खास अरविंद शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी, BJP में बने प्रदेश उपाध्यक्ष

द लीडर हिंदी, लखनऊ। बिहार के आईपीएस गुप्तेश्वर पाण्डेय और गुजरात के आईएएस पीएम मोदी के बेहद करीबी एके शर्मा का हाल एक ही है। फिलहाल बीजेपी ने अरविंद कुमार शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: Bihar : MLC के 5, MP के 2 लोगों को नौकरी, रिश्वतखोरी के आरोप में रद 780 नियुक्तियां 24 घंटे में बहाल, तेजस्वी ने लिया आड़े हाथ

अरविंद कुमार शर्मा की नियुक्ति का पत्र जारी करने के साथ ही भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने उनको बधाई भी दी।

बता दें कि, गुप्तेश्वर पांडे बिहार के डीजीपी रह चुके है. गुप्तेश्वर पांडे रिटायरमेंट से पहले ही डीजीपी पद को त्यागकर जेडीयू में शामिल हुए थे और चुनाव लड़ने का इरादा उनके मन में था, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया.

यह भी पढ़ें:  राष्ट्रपति 25 जून को विशेष ट्रेन से आएंगे कानपुर,राष्ट्रपति भवन से प्रोटोकाल जारी

इस तरह अरविंद शर्मा का हाल है. आईएएस की नौकरी छोड़ बीजेपी में आए अरविंद शर्मा को अब बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. पार्टी ने उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है.

मऊ निवासी अरविंद कुमार शर्मा गुजरात कैडर के आईएएस अफसर रहे हैं। उन्होंने अपनी सेवा के दो वर्ष बाकी रहने से पहले ही स्वैछिक सेवानिवृति ली और सक्रिय राजनीति में उतरने के साथ बीजेपी में शामिल हो गए।

यह भी पढ़ें:  Farmers Protest : एक आत्महत्या को किसान आंदोलन के सिर मढ़ने की साजिश भी नाकाम होगी : किसान मोर्चा

अरविंद कुमार शर्मा को बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में विधान परिषद सदस्य बनाया है। इसके बाद से ही उनको उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री बनाने की चर्चा जोरों पर थी। एके शर्मा को अब भाजपा के उत्तर प्रदेश संगठन में शामिल किया गया है। उनको पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है।

 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…