सुरक्षा हालात परखने जम्मू पहुंचे Army Chief जनरल नरवणे

0
315

बीते दिनों कई नागरिकों की हत्याओं से बिगड़े जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात जांचने को भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे आज से दो दिवसीय दौरे पर जम्मू में हैं। भारतीय सेना के मुताबिक, इस दरम्यान जनरल नरवणे को व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) उन्हें सुरक्षा स्थिति और परिचालन तैयारियों के बारे में जानकारी देंगे। (Army Chief General Naravane)

भारतीय सेना ने सोमवार को ट्विटर पर कहा: “जनरल एमएम नरवणे, सीओएएस (सेना प्रमुख) जम्मू क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जिसमें जीओसी व्हाइट नाइट कॉर्प्स सुरक्षा स्थिति और परिचालन तैयारियों पर एक अपडेट देगा।”

इसके अलावा, “सीओएएस अग्रिम इलाकों का दौरा करके जमीन पर मौजूद सैनिकों और कमांडरों से बातचीत करेंगे।”

सेना प्रमुख की यात्रा आतंकवादियों द्वारा गैर-स्थानीय नागरिकों की हत्या की पृष्ठभूमि में हो रही है। (Army Chief General Naravane)

यह भी पढ़ें: ‘असल उताड़’ गांव को ‘पाकिस्तानी पैटन टैंकों’ की कब्रगाह बनाने वाले वीर 

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को आतंकवादियों ने दो गैर-स्थानीय मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी और एक अन्य को घायल कर दिया, जो नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए हमलों की श्रृंखला में नए किस्म की वारदात है।

24 घंटे से भी कम समय में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला था। बिहार के एक रेहड़ी-पटरी वाले और उत्तर प्रदेश के एक बढ़ई की शनिवार शाम को उग्रवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। (Army Chief General Naravane)

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के दादा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे तो नाना नौसेरा के शेर

नागरिकों की हत्याओं के बीच जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को आतंकवादियों और उनके साथ हमदर्दी रखने वालों को कठोर दंड देकर खून की एक-एक बूंद का हिसाब लेने का संकल्प लिया।


यह भी पढ़ें: महाराणा प्रताप की तरह प्रण लेने वाले भारतीय सेना के बिग्रेडियर उस्मान


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here