रणदीप हुड्डा और मायावती के विवाद में अब अनुप्रिया का बयान: FIR कर अरेस्ट करने की मांग

0
713

लखनऊ | रणदीप हुड्डा और मायावती के बीच छिड़े विवाद के बीच अब पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बयान जारी किया है।

उन्होंने अपने बयान में अभिनेता रणदीप हुड्डा के द्वारा दिए गए उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर विवादित बयान को मद्देनज़र उन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तत्काल FIR दर्ज कर उन्हें अरेस्ट करने की मांग किया है।

यह भी पढ़े – #CoronaVirus: बच्चों में ऐसे करें कोरोना के लक्षणों की पहचान, यूं रखें ख्याल

उन्होंने ट्वीट कर कहा “पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती जी के खिलाफ अभिनेता रणदीप हुड्डा की जातिगत टिप्पणी पूरी तरह से अस्वीकार्य है। उसकी टिप्पणी जाति विशेष का ही नहीं बल्कि एक महिला का भी अपमान है। टिप्पणी सभ्य समाज पर बदनुमा धब्बा है।”

उन्होंने आगे कहा “यह टिप्पणी बताती है कि अब भी समाज में जातिगत श्रेष्ठता साबित करने का झूठा अहंकार व्याप्त है।

इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। महिला के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा और जातिगत दंभ भरने वालों को कड़ा संदेश देने की ज़रूरत है।”

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि “मैं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से रणदीप हुड्डा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग करती हूं।”

यह भी पढ़े – दिल्‍ली के लिए तीसरी लहर होगी और भी खतरनाक, रोजाना आ सकते हैं 45 हजार केस !

यह भी पढ़े – यूपी में काम आया लॉकडाउन? बीते 24 घंटो में 2287 मामले, 372 की मौत

क्या है विवादित बयान ?

रणदीप हुड्डा की सोशल मीडिया पर नौ वर्ष पुराने एक वीडियो के लिए आलोचना की जा रही है, जिसमें वह मायावती के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करते नजर आते हैं.

एक मीडिया घराने द्वारा 2012 में आयोजित एक कार्यक्रम का यह 43 सेकेंड का वीडियो है जिसे ट्विटर पर एक व्यक्ति ने साझा किया.

यह भी पढ़े – यूजीसी ने की 123 ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की घोषणा,सभी पाठ्यक्रम  SWAYAM प्लेटफॉर्म पर होंगे अपलोड

इस वीडियो में हुड्डा ने एक चुटकुला सुनाया जिसे जातिवादी एवं कामुक बताया जा रहा है और वह दर्शकों के साथ हंसते भी नजर आ रहे हैं.

आलोचकों ने की माफी की मांग
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ टिप्पणी के लिए 44 वर्षीय हुड्डा की खूब आलोचना हो रही है. कुछ आलोचकों ने तो उनसे माफी की मांग भी की है.
शुक्रवार को ट्विटर पर हैशटैग अरेस्टरणवीरहुड्डा ट्रेंड हुआ तथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग भी की गई.

यह भी पढ़े – क्या दिल्ली के बाद अब यूपी में खुल सकता है लॉकडाउन? जानिए अपने राज्य का अपडेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here