अब ज्यादा ढीली करनी होगी जेब, 1 जून से महंगा होगा हवाई सफर

नई दिल्ली। हवाई सफर करने वाले लोगों को पहले के मुकाबले अब जेब ज्यादा ढीली करनी होगी. क्योंकि अब घरेलू हवाई यात्रा ही महंगी होने जा रही है.

यह भी पढ़े: रणदीप हुड्डा और मायावती के विवाद में अब अनुप्रिया का बयान: FIR कर अरेस्ट करने की करी मांग

1 जून से बढ़ेंगे दाम

सरकार ने हवाई किराये की न्यूनतम सीमा में 13 से 16 प्रतिशत वृद्धि की है. प्लेन के टिकटों के दामों में यह वृद्धि एक जून से लागू की जाएगी.

हवाई किराये की न्यूनतम सीमा में 13 से 16 प्रतिशत वृद्धि

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के शुक्रवार को जारी ऑफिशियल ऑर्डर में कहा गया कि, 40 मिनट तक की अवधि की उड़ान के लिए किराये की न्यूनतम सीमा को 2,300 रुपये से बढ़ाकर 2,600 रुपये किया गया है. और इसमें 13 प्रतिशत की वृद्धि की गई है.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: बच्चों में ऐसे करें कोरोना के लक्षणों की पहचान, यूं रखें ख्याल

इसी तरह 40 मिनट से लेकर 60 मिनट की उड़ान की अवधि के लिये किराये की न्यूतम सीमा 2,900 रुपये की जगह अब 3,300 रुपये प्रति व्यक्ति होगी.

किराये की मैक्सिमम सीमा में नहीं किया गया कोई बदलाव 

हवाई किराये की मैक्सिमम सीमा को हालांकि पहले जैसा ही रखा गया है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. सरकार के इस कदम से एयरलाइन कंपनियों को मदद मिलेगी.

यह भी पढ़े: दिल्‍ली के लिए तीसरी लहर होगी और भी खतरनाक, रोजाना आ सकते हैं 45 हजार केस !

कोविड- 19 की दूसरी लहर के कारण हवाई यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है जिससे एयरलाइन कंपनियों की आय में कमी आई है.

पिछल साल तय की गई थी किराये की न्यूनतम और अधिकतम सीमा 

देश में हवाई उड़ान अवधि के आधार पर हवाई यात्रा किराये की न्यूनतम और अधिकतम सीमा तय की गई थी. मंत्रालय ने पिछले साल मई में घरेलू उड़ान के समय के आधार पर सात श्रेणियों में बांटा था.

यह भी पढ़े: क्या दिल्ली के बाद अब यूपी में खुल सकता है लॉकडाउन? जानिए अपने राज्य का अपडेट

इसमें 40 मिनट से कम की उड़ानों के लिए टिकट की दर 2,000 से 6,000 रुपये और 3 से 3.5 घंटे के लिए 6,500 से 18,600 हजार रुपए तय की थी. यह सीमा पिछले साल दो माह चले लॉकडाउन के बाद 25 मई को उड़ाने फिर से शुरू होने के समय तय की गई थी.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…