यूपी में काम आया लॉकडाउन? बीते 24 घंटो में 2287 मामले, 372 की मौत

0
221

नई दिल्ली : सरकार की ओर से उपलब्ध आंकड़े भी इस बात की तस्दीक करते हैं उत्तरप्रदेश में कोरोना पूरी तरह बैकफुट पर है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के संक्रमण के नए मामले सिर्फ 2287 रहे.

24 अप्रैल को यह संख्या सर्वाधिक 38,055 थी. इसी तरह सक्रिय केसेज की संख्या सिमटकर 46,201 पर आ गई. 30 अप्रैल को यह 31,0783 के रिकॉर्ड स्तर पर थी.

यह भी पढ़े – यूपी में काम आया लॉकडाउन? बीते 24 घंटो में 2287 मामले, 372 की मौत

यूपी में कोविड रिकवरी रेट बढ़कर 96.10% हुआ

रिकवरी रेट लगातार सुधरते हुए 96.10 फीसद पर पहुंच गई. यह कई राज्यों और देश के रिकवरी दर से बेहतर है. पॉजिटिविटी रेट भी लगातार सुधरते हुए .8 फीसद पर आ गई.

रही मौतों की बात तो 4 मई को एक दिन में सर्वाधिक 372 मौतें हुई थी, उसके बाद से अपवाद के कुछ दिनों को छोड़ दें तो यह संख्या लगातार घटी है. 28 मई को यह घटकर 159 पर आ गई. 20 मई के बाद से यह लगातार 200 के नीचे बनी हुई है.

यह भी पढ़े – निकिता बन गई लेफ्टिनेंट, पूरा हुआ अपने शहीद पति मेजर विभूति ढोंढियाल से किया वादा

प्रदेश में पिछले 24 घण्टों मे कोविड टेस्ट की संख्या 3 लाख 30 हजार 289 है, जिसमे RTPCR टेस्ट की संख्या 1 लाख 54 हजार थे. प्रदेश में अब तक कुल 4 करोड़ 87 लाख 56 हजार 628 टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं.

कोरोना से लड़ाई के लिए मुख्यमंत्री योगी खुद जमीन पर उतरे

यूपी में कोरोना से लड़ाई के लिए मुख्यमंत्री योगी खुद जमीन पर उतरे. उन्होंने टीम 11 की जगह टीम 9 के नाम से नई टीम बनाई. जिम्मेदारियों को विकेंद्रित करते हुए टीम के लोगों को जवाबदेह बनाया.

प्रभारी मंत्रियों को उनके प्रभार वाले जिलों में भेजा. ऑक्सीजन मंगाने से लेकर इसकी आपूर्ति की व्यवस्था को मजबूत किया.

यह भी पढ़े – क्या दिल्ली के बाद अब यूपी में खुल सकता है लॉकडाउन? जानिए अपने राज्य का अपडेट

खुद के सेहत की चिंता किए बगैर इन सारी व्यस्थाओ का भौतिक सत्यापन करने खुद एक कप्तान की तरह पिछले कई दिनों से ग्राउंड जीरो पर हैं.

इस समन्वित प्रयासों का नतीजा भी सबके सामने. इन नतीजों के नाते ही आज देश दुनिया विश्व स्वास्थ्य संगठन, नीति आयोग, मुंबई और इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने योगी के कोविड प्रबंधन की तारीफ कर रही है.

यह भी पढ़े – गृह मंत्रालय ने पड़ोसी मुल्कों से आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों से भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन मांगे

यूपी में 31 मई को समाप्त हो सकता है आंशिक लॉकडाउन

 

बीते 8 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू और उसके बाद 7 बार बढ़ाए गए लॉकडाउन का असर अब दिखने लगा है. जिसके बाद अब योगी सरकार लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोलने का विचार कर रही है.

31 मई को सरकार इसका ऐलान कर सकती है.

यह भी पढ़े – यूजीसी ने की 123 ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की घोषणा,सभी पाठ्यक्रम  SWAYAM प्लेटफॉर्म पर होंगे अपलोड

28 मई तक कुल 34,11,19,909 सैंपल की जांच की गई

 

ICMR ने बताया कि 28 मई तक कुल 34,11,19,909 सैंपल की जांच की जा चुकी है. जिनमें से कल 20,80,048 नमूनों का परीक्षण किया गया.

यह भी पढ़े – यूपी में 1 जून से खुल जाएगा कर्फ्यू? सख्ती के साथ फिर खुल सकते हैं बाजार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here