Anant-Radhika Pre wedding: इंडस्ट्री के तीनों खान ने एक साथ किया जमकर डांस, जश्न का माहौल

द लीडर हिंदी : गुजरात का जामनगर इनदिनों गुलजार है. जश्न का माहौल लगातार बरकरार है. देश विदेश से आए मेहमान यहां विराजमान है. क्योकि मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आज शादी के बंधन में बंधने वाले है. मीडिया जगत में अंबानी की शादी सुर्खियों में छाई हुई है. गुजरात के जामनगर में बीते दो दिनों से दोनों का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन जारी है. प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में मनोरंजन जगत से लेकर क्रिकेटर, बिजनेसमैन और दुनियाभर की दिग्गज और मशहूर हस्तियां मेहमान बनकर पहुंची हैं.

वही शनिवार को संगीत समारोह का आयोजन किया गया, जहां बॉलीवुड कलाकारों ने जमकर ठुमके लगाए. इस दौरान कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. बता दें काफी वक्त बाद इंडस्ट्री के तीनों खान एक साथ एक मंच पर दिखाई दिये. संगीत सेरेमनी में सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान ने अपने डांस का जलवा बिखेरा.जमकर डांस किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही है.

बता दें बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर हर जगह अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो नजर आ रही है, लेकिन रविवार को संगीत समारोह के नजारा देख फैंस हैरान रह गए.क्योकि शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान कई अन्य बॉलीवुड सितारों के साथ मंच पर पहुंचे और मेहमानों का स्वागत किया. वही इस दौरान तीनों खान ‘जीने के हैं चार दिन’ गाने पर एक साथ तौलिया डांस भी किया,तीनों खान ने ‘नाटू-नाटू’ पर भी डांस किया. इसके अलावा सलमान ने अपनी फिल्म के हिट गाने, ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’, ‘साजन जी घर आए’ और ‘तैनु मैं लेके जावा ना’ जैसे गानों पर डांस किया, जिसे मेहमानों ने खूब एन्जॉय किया. वहीं, शाहरुख अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘झूमे जो पठान’ पर जमकर डांस करते नजर आए.तीनों खान को एक साथ कुल अलग ही दर्शाता है.

जामनगर में सितारों का मेला
जश्न से सराबोर जामनगर में तीनों खान के अलावा इंडस्ट्री के यंग स्टार्स और एक्ट्रेस यहां नजर आईं, जिनमें जान्हवी कपूर, सोनम कपूर, रितेश और जेनेलिया देशमुख, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, सुहाना खान, नव्या नवेली नंदा, सारा तेंदुलकर, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर जैसे सितारें शामिल रहे. वहीं, रानी मुखर्जी, सोनाली बेंद्रे जैसी अभिनेत्रियां भी कार्यक्रम में नजर आईं.

अंबानी की इस शादी ने भारत में एक अलग ही इतिहास रच दिया.दरअसल इस शादी में देश विदेश के मशहूर लोगों के साथ बॉलीवुड,हॉलीवुड और खेल जगत के लोगों का मेला दिखाई दिया.एक ही छत के नीचे सभी का होना अपने आप में कुछ हटकर है.

बता दें इसके अलावा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका अपने पति जेरेड कुशनर के साथ पहुंची हैं. वहीं, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और बिल गेट्स जैसे वैश्विक हस्तियां ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की, जिनके ट्रेडिशनल लुक लोगों ने ध्यान आकर्षित किया.

पढ़ें-https://theleaderhindi.com/bjps-first-list-2024-candidates-announced-on-195-seats-for-lok-sabha-elections-know-whose-ticket-was-cut/

https://www.instagram.com/reel/C4DPm4-t-VT/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

 

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली के क़ातिलाना हमले में क्यों सुनाई उम्र क़ैद की सज़ा?

द लीडर हिंदी: क़ातिलाना हमले के मामले में उम्र क़ैद की सज़ा उमूमन नहीं होती. ऐसा फ़ैसला बहुत कम केसेज़ में देखने को मिलता है. यूपी के ज़िला बरेली में…

बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.