BJP की पहली सूची 2024 : लोकसभा चुनावों के लिए 195 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा, जानें किसका टिकट कटा

0
68

द लीडर हिंदी : 2024 का रण तैयार होने वाला है. हार जीत का बिगुल बजने में बस कुछ ही दिन बचे है. सभी दल अपनी कमर मजबूत करने की कोशिश में लगे है. ऐसे में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. पार्टी का यह कदम उसके आत्मविश्वास को जाहिर करता है, क्योंकि उसने उत्तर प्रदेश जैसे प्रमुख राज्यों में कई सांसदों को दोबारा टिकट दिया है, जबकि 34 केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव मैदान में उतरा है.भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को लोकसभा चुनावों के लिए 195 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे जबकि गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से मैदान में होंगे. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लखनऊ से टिकट दिया गया है.वही चुनाव आयोग ने अभी तक लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं किया है लेकिन बीजेपी ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. 2019 में बीजेपी ने कुल 303 सीटें जीती थीं. भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात और राजस्थान की 15-15 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की. इसके अलावा केरल की 12, तेलंगाना , असम, छत्तीसगढ़ और झारखंड की 11-11 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए.

लोकसभा चुनाव में कड़ी टक्कर होने के चलते बीजेपी ने दिल्ली की पांच सीटों, उत्तराखंड की तीन और जम्मू-कश्मीर की दो सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. वहीं गोवा, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार और दमन और दीव की एक-एक सीट पर उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं.बीजेपी का यह कदम उसके आत्मविश्वास को दर्शाता, क्योंकि उसने उत्तर प्रदेश जैसे प्रमुख राज्यों में कई सांसदों को दोबारा टिकट दिया है, जबकि 34 केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव मैदान में उतरा है.

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हैं, जो वाराणसी सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे. लिस्ट में अन्य बड़े नामों में लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गांधीनगर से गृह मंत्री अमित शाह और अमेठी से स्मृति ईरानी शामिल हैं.

राजधानी दिल्ली से चार सांसदों का कटा पत्ता
बता दें पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सात से पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी, इसमें अपने पांच मौजूदा सांसदों में से चार को हटा दिया है. दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने हाल ही में गठबंधन किया है. बीजेपी ने भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और दिल्ली के सांसद परवेश सिंह वर्मा एवं रमेश बिधूड़ी जैसे विवादास्पद नामों को भी हटा दिया है. इसके अलावा बड़ा बदलाव करते हुए विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को नई दिल्ली सीट से हटा दिया गया है और उनकी सीट से दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को टिकट दिया गया है.

केंद्रीय मंत्रियों में भूपेंद्र यादव अलवर से, मनसुख मंडाविया पोरबंदर से और राजीव चंद्रशेखर तिरुवनंतपुरम में शशि थरूर के खिलाफ चुनाव में भिड़ेंगे. बिना छेड़छाड किये बीजेपी ने मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों को उनकी पुरानी सीटों क्रमशः विदिशा और गुना से मैदान में उतारा है.

दल ने यूपी के सांसदों पर दिखाया ये विश्वास
बता दें उत्तर प्रदेश की सियासत से कौन वाकिफ नहीं है. यहां की रणनीति राजनीति एक दम हट कर है.जिसके चलते उत्तर प्रदेश में कई सांसदों को दोहराया गया है, जैसे मथुरा से हेमा मालिनी, गोरखपुर से रवि किशन, अयोध्या से लल्लू सिंह, मुज़फ़्फ़रनगर से संजीव बालियान और खीरी से अजय मिश्रा टेनी, उत्तर प्रदेश जैसे प्रमुख राज्य में बीजेपी के विश्वास को दिखाते हैं, जहां उसने 80 में से 51 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

वही साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 436 सीटों पर चुनाव लड़ा था. वहीं शनिवार को घोषित 195 सीटों के साथ, बीजेपी ने 2019 के अनुमान के मुताबीक इस बार लगभग 40% सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है

6 मार्च को बीजेपी की सीईसी (केंद्रीय चुनाव समिति) की एक और बैठक होने वाली है, जिसके बाद पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. इसलिए, चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले बीजेपी के उम्मीदवारों का एक बड़ा हिस्सा सामने आ सकता है.

उत्तर प्रदेश में साध्वी निरंजन ज्योति, साक्षी महाराज और महेश शर्मा जैसे अधिकांश सांसदों को दोहराया गया है. बीजेपी ने अभी तक गाजियाबाद की अपनी सुरक्षित सीट की घोषणा नहीं की है, जिससे मौजूदा सांसद और विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) की उम्मीदवारी पर संदेह पैदा हो गया है. पश्चिम बंगाल में, राज्य प्रमुख सुकांत मजूमदार, लॉकेट चटर्जी और निसिथ प्रमाणिक जैसे कई मौजूदा सांसदों को दोहराया गया है, जबकि अनिर्बान गांगुली एक नया नाम है, जिन्हें जाधवपुर से टिकट दिया गया है.

ये पढ़ें-https://theleaderhindi.com/weather-becomes-pleasant-heavy-drizzle-in-many-parts-of-up-including-delhi-ncr/