मौसम हुआ सुहाना, दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के कई हिस्सों में तेज बूंदाबांदी

0
60

द लीडर हिंदी : देश के ज्यादातर हिस्सों में एक बार फिर बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है.राजधानी दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है.हल्की बुंदाबांदी और घने बादल छाए हुए. मौसम काफी खुशनुमा दिखाई दे रहा है. वही पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है.मौसम विभाग का कहना है कि 3 मार्च तक पश्चिमी हिमालय में बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी. IMD के मुताबिक, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबीक दिल्ली-एनसीआर में बारिश और कई हिस्सों में बूंदाबांदी हो रही है. दिन में भी बादल छाए रहेंगे.वही यूपी के कई हिस्सों में घने बादल छाए रहने के साथ बारिश हो रही है.

आज यानि की 3 मार्च रविवार दिन में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. वही सुबह के समय बूंदाबांदी की संभावना बनी थी. जो हो रही है. इस दौरान अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. बता दें दिन में दक्षिण-पूर्व व उत्तर-पूर्व से हवाएं चलने का अनुमान है. रविवार से सुबह के तापमान में गिरावट का अनुमान है. सुबह के तापमान में यह गिरावट छह मार्च तक होने का अनुमान है.

मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में मौसम स्थिर रह सकता है. चार मार्च के बाद से मौसम में बदलाव होगा. जबकि दिन के तापमान में मामूली बढ़त हो सकती है. मौसम विभाग ने आठ मार्च को दिन के समय अच्छी धूप खिलने का अनुमान जताया है.

कल दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह हुई हल्की बारिश और दिन में चली तेज हवाओं से पारा गिर गया है.वही शनिवार को दिन का तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे दर्ज किया गया. सुबह के समय बादल छाए रहे. वहीं दिनभर सूरज की धूप लुका-छूपी चलती रही. लेकिन रविवार के लिए भी हल्की बूंदा-बांदी के आसार हैं.

प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र, नई दिल्ली के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से दो डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. शनिवार को दक्षिण पश्चिम व दक्षिण पूर्व दिशाओं से 24 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चली.

बात करे सुबह के मौसम का तो सुबह साढ़े आठ बजे तक 0.2 एमएम बारिश दर्ज हुई. जबकि शाम साढ़े पांच बजे तक 0.8 एमएम बारिश दर्ज हुई. सुबह साढ़े आठ बजे तक मंगेशपुर में सबसे ज्यादा 3.5 एमएम बारिश दर्ज हुई. वहीं शाम साढ़े पांच तक राजघाट पर सबसे ज्यादा पांच एमएम बारिश दर्ज हुई. दिल्ली के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई.वही यूपी के जिला बरेली में देर रात से हल्की बुंदाबांदी हो रही है. सुबह घने बादल छाएने के साथ करीब 11 बजे बारिश हुई.