जम्मू के रियासी में लैंडस्लाइड से भारी तबाही, चार लोगों का परिवार जिंदा दफन

0
64

द लीडर हिंदी : पहाड़ी इलाकों में तेज बर्फबारी से लगातार हादसे हो रहे है .जम्मू के रियासी में लैंडस्लाइड से भारी तबाही आई है.जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को एक घर ढहने से एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा कि जिले के चसाना इलाके में भूस्खलन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई. चार लोगों का यह परिवार जिंदा दफन हो गया. लगातार बारिश के बाद उनके मिट्टी के घर में भारी भूस्खलन हुआ था. वही रविवार की रात जब भूस्खलन हुआ तब सभी सो रहे थे. मां और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए.

मोहम्मद फरीद की पत्नी 30 साल फला अख्तर, 5 साल के नसीमा अख्तर, 3 साल की सफीन कौसर और 2 महीने का समीर कौसर सभी की मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही अधिकारियों ने कहा, “दो व्यक्ति, 60 वर्षीय कालू और उसकी 58 वर्षीय पत्नी बानो बेगम घायल हो गए.बता दें जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में पिछले 24 घंटों से बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से भूस्खलन भी अब तबाही मचाने लगा है.अधिकारियों ने कहा कि जिले के चसाना इलाके में भूस्खलन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई.

ये पढ़ें-https://theleaderhindi.com/weather-becomes-pleasant-heavy-drizzle-in-many-parts-of-up-including-delhi-ncr/

चार लोगों का यह परिवार जिंदा दफन हो गया. लगातार बारिश के बाद उनके मिट्टी के घर में भारी भूस्खलन हुआ था.रविवार की रात जब भूस्खलन हुआ तब सभी सो रहे थे.

दूसरे दिन भी बंद जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे
बता दें रामबन जिले के ढालवास इलाके में भूस्खलन की वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार दूसरे दिन भी बंद है. भूस्खलन की वजह से सड़क पर मलबा पड़ा हुआ है। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है.

वही मौसम विभाग ने आज हरियाणा के 46 शहरों में बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 60 से 70 किलोमीटर की स्पीड़ से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है.