इस भोजपुरी अभिनेता ने चुनाव लड़ने से किया इंकार, बीजेपी से टिकट मिलते ही 24 घंटे के अंदर बदला फैसला

0
47

द लीडर हिंदी : बीजेपी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया था. इस लिस्ट में भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह का नाम शामिल था. वही BJP से टिकट मिलने के 24 घंटे के अंदर ही पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया.बता दें इसी लिस्ट में पवन सिंह को बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया था. भोजपुरी सुपरस्टार ने रविवार (3 मार्च) को सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर आसनसोल से चुनाव न लड़ने के फैसले की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि ‘बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं.पार्टी ने मुझ पर भरोसा करके आसनसोल से उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन किसी वजह से मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा.उन्होंने अपने इस ट्वीट में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डी को टैग किया है.

इन भोजपुरी अभिनेताओं को बीजेपी ने दिया टिकट
बता दें बीजेपी सरकार भोजपुरी स्टार पर ज्यादा मेहरबान है. बीजेपी की पहली सूची में चार भोजपुरी अभिनेताओं को टिकट दिया गया है, जिनमें आसनसोल से पवन सिंह के अलावा उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, यूपी के गोरखपुर से रवि किशन, यूपी के आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव निरहुआ का नाम शामिल है, लेकिन अब पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से मना कर सभी को चौंका दिया है.

बता दें शनिवार को जब पार्टी ने उनके नाम का एलान किया था तो पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर पार्टी नेतृत्व का आभार जताया था और लिखा था कि पार्टी ने उन पर भरोसा किया है तो वे पूरी ईमानदारी से आसनसोल की धरती पर जनता की सेवा करने की बात लिखी थी. लेकिन अब इस ट्वीट ने पूरी कहानी बदल दी. पवन सिंह बिहार के आरां के रहने वाले हैं और बीते कई दिनों से चर्चा थी कि पवन सिंह को पार्टी आरां से ही टिकट दे सकती है. हालांकि पार्टी ने उन्हें आसनसोल सीट से चुनावी मैदान में उतारा.

बता दें आसनसोल सीट पर अभी टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं. आसनसोल में 30 फीसदी गैर बंगाली मतदाता हैं और इनमें अधिकतर संख्या बिहारी मूल के मतदाता शामिल हैं. वहीं इस सीट पर 30 फीसदी अल्पसंख्यक मतदाता हैं.वही भाजपा की पहली लिस्ट में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम शामिल है.

ये पढ़ें-https://theleaderhindi.com/bjps-first-list-2024-candidates-announced-on-195-seats-for-lok-sabha-elections-know-whose-ticket-was-cut/