अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU)से पिछले 14 दिनों से लापता छात्र-अशरफ अली मिल गए हैं. यूपी पुलिस ने उन्हें दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके से पकड़ा है. अलीगढ़ के एसएसपी मुनिराज जी के मुताबिक, अशरफ सशकुल हैं. पूछताछ में उन्होंने डिप्रेशन (अवसाद) में होने की बात कबूली है. जिसका वे इलाज भी करा रहे थे. उनके गायब होने में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना शामिल नहीं है.
@sspaligarh श्री मुनिराज जी. के निर्देशन व #SP_CITY @kuldeep_gunawat के नेतृत्व में गठित टीमों के अथक प्रयास से गुमशुदा ए0एम0यू0 छात्र मौ0 अशरफ अली को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द । बरामदगी के सम्बन्ध में @sspaligarh द्वारा दी गई बाइट ।@Uppolice @dgpup @adgzoneagra pic.twitter.com/bem9BOispk
— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) March 11, 2021
अशरफ अली मूलरूप से बिहार के अररिया जिले के रहने वाले हैं. और एएमयू में बीए सेकेंड ईयर-स्पैनिश भाषा के छात्र हैं. बीती 23 फरवरी को वह कैंपस में थे और शाम को यहीं से गायब हो गए. छात्रों ने अशरफ के लापता होने को लेकर पुलिस को ट्वीट किया. बाद में एएमए प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस पर अलीगढ़ पुलिस तीन टीमें बनाकर अशरफ को खोजने में जुटी थी.
25 जनवरी को अशरफ की लोकेशन दिल्ली के आनंदबिहार क्षेत्र में मिली थी. और उसके बाद उनका फोन बंद हो गया था. इसलिए पुलिस अशरफ के दिल्ली में होने के पुख्ता संदेह के आधार पर उन्हें खोजने में जुटी थी. एसएसपी मुनिराज जी बताते हैं कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि अशरफ जामा मस्जिद इलाके में हैं, पुलिस की टीमें वहां पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया.
#AMU : लापता छात्र अशरफ का चौथे दिन भी नहीं लगा कोई सुराग, एक बार दिल्ली में मिली लोकेशन और फिर रहस्य
पिछले 14 दिनों से अशरफ का परिवार बेहाल है. उनकी मां का एक रोते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था. अशरफ के लापता होने के बाद से ही एएमयू के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अहमद और विवि प्रशासन, जिला-पुलिस प्रशासन के संपर्क में बना रहा और हर छोटे से छोटे तथ्य को ध्यान में रखकर जांच करने में लगा रहा. दूसरी तरफ छात्र भी अशरफ की तलाश को लेकर सोशल मीडिया पर #WhereIsAshrafAliके साथ सक्रियता से जुटे रहे.