द लीडर। 3 मार्च को यूपी में छठवें चरण का मतदान होना है. जिसको लेकर सभी पार्टियों के नेता जनता को लुभाने में लगे है. वहीं इस बीच गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में किसी मुस्लिम को टिकट ना दिए जाने के सवाल पर कहा है कि, सबका साथ सबका विकास हमारे लिए सिर्फ राजनीतिक नहीं बल्कि यह हमारी सरकार की नीति भी है.
अमित शाह ने कहा कि, अगर हम किसी मुस्लिम परिवार को फ्री राशन, फ्री गैस कनेक्शन, घर ना मिले तो यह नारा गलत हो जाएगा. या फिर किसी हिन्दू इलाके में बिजली आए लेकिन मुस्लिम इलाकों में बिजली ना मिले. अगर ऐसा होता है तो यह नारा बेकार साबित हो जाएगा.
बिना किसी भेदभाव के लोगों तक योजनाएं पहुंचाई गई
गृह मंत्री ने कहा कि, लेकिन पूरे यूपी में देखें तो ऐसा नहीं हुआ है. बिना किसी भेदभाव के लोगों तक योजनाएं पहुंचाई गई हैं. एक इंटरव्यू में गृह ने मंत्री कहा कि, हमारा टिकट वितरण जीत के आधार पर होता है. अगर मीडिया,अल्पसंख्यकों और भाजपा के बीच दरार पैदा करेगा तो कोई भी उम्मीदवार नहीं जीत पाएगा.
यह भी पढ़ें: जंग के हालात के बीच भारत करेगा यूक्रेन की मानवीय सहायता : भेजेगा दवाओं समेत अन्य चीज़े
उन्होंने कहा कि, हमें उम्मीद है कि यह अंतर खत्म हो जाएगा आप भी इसमें भाजपा की मदद करें. अगर आप यह सवाल पूछें कि, क्या कोई परिवार इस योजना से छूट गया है? तो वह अंतर कम हो गया होगा. लेकिन आप पूछते हैं टिकट मिला क्या?… मैं स्पष्टवादी हूं, इसलिए कह रहा हूं.
हमने मुस्लिम को एमएलसी और फिर मंत्री बनाया
यह पूछे जाने पर कि, बीजेपी भारत की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है जिसके करोड़ों सदस्य हैं और फिर भी आपको एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं मिला?
अमित शाह ने कहा कि, यूपी में साल 2017 में हमने 325 सीटें जीती थीं. फिर भी हमने एक मुसलमान को एमएलसी और फिर मंत्री बनाया. यूपी विधानपरिषद में हमने जिस एमएलसी को भेजा वह लंबे समय से हमारे कार्यकर्ता हैं.
बता दें कि, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठवें चरण का प्रचार आज शाम छह बजे थम जाएगा. तीन मार्च को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से मतदान कराया जाएगा, इस संबंध में आवश्यक तैयारियां व व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं.
मतदान का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक रहेगा. छठें चरण में 11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. इस चरण में कुल 676 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
छठवें चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठवें चरण में प्रदेश के 10 जिलों की 57 विधान सभा सीटों के लिए सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान करने का समय तय है. दस जिलों में आंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया व बलिया की विधान सभा सीटें शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि की धूम : साम्प्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल पेश, हरिद्वार से कांवड़ लेकर आया मुस्लिम युवक
प्रत्याशियों की ओर से किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर रोक मतदान समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी. पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए समुचित व्यवस्था कराने के लिए प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.
इन सीटों के लिए पड़ेंगे वोट
57 विधानसभा सीटों में कटेहरी, टांडा, आलापुर (सुरक्षित), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गैंसड़ी, उतरौला, बलरामपुर (सुरक्षित), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (सुरक्षित), बांसी, इटवा, डुमरियागंज, हरैया, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदर, महादेवा (सुरक्षित), मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघटा (सुरक्षित), फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महराजगंज (सुरक्षित), पनियरा, कैम्पियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजनी (सुरक्षित), चौरी-चौरा, बांसगांव (सुरक्षित), चिल्लूपार, खड्डा, पडरौना, तमकुही राज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला (सुरक्षित), रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपार रानी, सलेमपुर (सुरक्षित), बरहज, बेल्थरा रोड (सुरक्षित), रसड़ा, सिकन्दरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह व बैरिया सीटें हैं.
यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War: यूक्रेन से लौटे मुसलमान छात्रों ने पीएम मोदी और सीएम योगी का किया शुक्रिया