जंग के हालात के बीच भारत करेगा यूक्रेन की मानवीय सहायता : भेजेगा दवाओं समेत अन्य चीज़े

0
412

द लीडर | भारत ने युद्धग्रस्त यूक्रेन को मानवीय सहायता के तौर पर दवाएं एवं अन्य मेडिकल सहायता भेजने का फैसला किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोमवार को एक ब्रीफिंग में यह जानकारी दी। सोमवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हम यूक्रेन को दवाओं और दूसरी मानवीय मदद भेजेंगे।

लोगों को निकालने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं 

भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि लोगों को निकालने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन में लगातार स्थितियां कठिन हो रही हैं, जो चिंताएं बढ़ाने वाली हैं। हमने अपने अभियान को तेज कर दिया है और लोगों को जल्दी से जल्दी निकालने पर हमारा फोकस है।

केंद्र सरकार का कहना है कि हमारी ओर से एडवाइजरी जारी किए जाने के बाद से अब तक 8,000 भारतीय यूक्रेन से निकल चुके हैं। एक तरफ मोदी सरकार ने हरदीप सिंह पुरी, वीके सिंह, किरेन रिजिजू और ज्योतिरादित्य सिंधिया को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजने का फैसला लिया है तो वहीं दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने यूक्रेन से लौटने वाले भारतीयों का स्वागत किया।


यह भी पढ़े –Russia Ukraine War: यूक्रेन से लौटे मुसलमान छात्रों ने पीएम मोदी और सीएम योगी का किया शुक्रिया


हमारे परिवार के लोग चिंतित थे, लेकिन हम सरकार को धन्यवाद देते हैं  

यूक्रेन से दिल्ली लौटे एक छात्र ने कहा कि सरकार की ओर से पूरी व्यवस्था की गई थी। हमारे परिवार के लोग चिंतित थे, लेकिन हम सरकार को धन्यवाद देते हैं कि उसने सुरक्षित हमें बाहर निकालने का काम किया। हालात बेहद गंभीर हैं। स्टूडेंट ने कहा कि अब भी बड़ी संख्या में लोग वॉर जोन में फंसे हुए हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया जा रहे हैं, जबकि किरेन रिजिजू को स्लोवाकिया भेजा रहा है। इसके अलावा हरदीप सिंह पुरी को हंगरी और वीके सिंह को पोलैंड भेजा जा रहा है। ये सभी मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देशों में पहुंचकर भारतीय लोगों की वापसी में मदद करेंगे।

भारत ने मोलडोवा से भी एक रूट की तलाश की है 

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने मोलडोवा से भी एक रूट की तलाश की है। इसके जरिए भी लोगों को भारत लाया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया मोलडोवा के रास्ते भी लोगों को निकालने में मदद करेंगे। भारत की ओर से छात्रों और अन्य लोगों को सलाह दी गई है कि वे पश्चिमी यूक्रेन में जाएं।

सरकार ने सलाह दी है कि वे सीमाओं की ओर से सीधे तौर पर न जाएं क्योंकि वहां भारी भीड़ है। वहां से निकलने में वक्त लगेगा। इसलिए सरकार ने सलाह दी है कि आसपास के शहरों में चले जाएं और कुछ वक्त वहीं गुजारें। हम वहां व्यवस्था कर रहे हैं और टीमें आपकी हेल्प करेंगी।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here