#AssamMizoramClash : अब मिज़ोरम से असम में एंट्री करने वाले सभी वाहनों की होगी जांच

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली | बीते हफ्ते असम और मिजोरम के बीच हुई झड़प का नतीजा है कि असम सरकार ने गुरुवार को एक अधिसूचना में कहा कि मिजोरम से असम में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की  ‘प्रतिबंधित मादक पदार्थों’  को लेकर जांच की जाएगी.

असम की सरकार ने ये अधिसूचना गुरुवार को जारी की है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही दो पुलिस बलों के बीच हुई झड़प में असम पुलिस के छह जवानों की हत्या कर दी गई थी. इस अधिसूचना से पहले असम सरकार ने सुरक्षा के खतरे के मद्देनजर नागरिकों को मिजोरम की यात्रा न करने की सलाह दी थी.

यह भी पढ़े-फिर डराने लगा कोरोना, 24 घंटे में मिले 44 हजार से ज्यादा नए केस, 555 की मौत

असम सरकार ने क्या कहा ?

असम सरकार ने वाहनों की जांच के कदम को सही ठहराते हुए कहा कि दो महीन के भीतर 912 मामले दर्ज हुए हैं और 1560 लोग गिरफ्तार हुए हैं. भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं जब्त की गई है.

असम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी जीपी सिंह ने एक ट्वीट में कहा गया है कि सरकार “मिजोरम और उसके आसपास से संचालित होने वाले ड्रग्स नेटवर्क के खिलाफ अपना आक्रामक रवैया बरकरार रखे हुए है. लोगों से सहयोग की अपील की.

यह भी पढ़े-सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणाम आज,रोल नम्बर ढूंढने के लिए वेबसाइट पर जारी किया गया लिंक

यह भी पढ़े-अखिलेश यादव का आरोप-‘सांसें छीनने वाली भाजपा अब जनता का आशीर्वाद लेने जाएगी’

असम सरकार के क्या है आदेश ?

असम सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अवैध नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान के दौरान पाया गया कि अधिकांश मामले सीमापार मिजोरम से ही अंजाम दिए जा रहे हैं. मिजोरम के माध्यम से अवैध दवाओं की तस्करी समाज के लिए बहुत बड़ी चिंता और खतरा है.

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए मिजोरम से असम में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की जांच करना जरूरी है. असम-मिजोरम की सभी सीमाओं पर असम पुलिसकर्मियों द्वारा वाहनों की पूरी तरह से जांच की जाएगी. वाहनों को तभी छोड़ा जाएगा जब संबंधित अधिकारी संतुष्ट होगा कि उसमें कोई प्रतिबंधित ड्रग्स तो नहीं है.

यह भी पढ़े-नीला कोट लाल टाई: आंबेडकर के विचारों संग समाजवाद की राह दिखाती कविताएं

मिजोरम सरकार कि प्रतिक्रिया 

हालांकि असम के ताजा कदम पर मिजोरम सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन मिजोरम के सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया है कि ये कदम मिजोरम के लोगों के उत्पीड़न के लिए है, जो कि देश के बाकी हिस्सों में असम की सड़क के माध्यम से ही पहुंच सकते हैं.

गौरतलब है कि असम के कछार और मिजोरम के कोलासिब जिले के सीमावर्ती इलाकों में सोमवार को गोलीबारी और सरकारी वाहनों पर हमले  हुए थे. हिंसक भीड़ ने कुछ निजी वाहनों को भी निशाना बनाया. हिंसा को लेकर असम और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए थे.

यह भी पढ़े-क़ाज़ी-ए-हिंदुस्तान असजद मियां के दामाद की सीएम योगी से मुलाक़ात पर बरपा हंगामा

असम के मुख्यमंत्री का आरोप 

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आरोप लगाया था कि मिजोरम सरकार ने समझौते का उल्लंघन किया है. वहीं मिजोरम के गृह मंत्री लालचमलियाना ने कहा, असम पुलिस ने दोनों राज्यों की पुलिस के बीच समझौते तोड़ा औऱ कोलासिब में एक पुलिस चौकी पर धावा बोला. मिजोरम ने कहा कि असम पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों को नुकसान पहुंचाया और पुलिस पर गोलियां चलाईं.

  • Abhinav Rastogi

    Related Posts

    बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

    द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

    बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

    द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…