26 अप्रैल को पंजाब पुलिस के सामने हाजिर होंगी अलका लंबा : कुमार विश्वास के बाद इन पर भी दर्ज हुई थी FIR

0
398

द लीडर | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयानबाजी करने के मामले में पंजाब के रोपड़ जिले (रूपनगर) में हिंदी के मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास और कांग्रेस नेत्री अलका लांबा पर एफआईआर दर्ज हुई है। इस सिलसिले में बुधवार को पंजाब पुलिस की टीमें कुमार विश्वास और अलका लांबा के घर पहुंची थीं। डॉ. विश्वास गाजियाबाद में और लांबा दिल्ली में रहती हैं। दोनों ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। अलका लांबा ने कहा, ”पंजाब पुलिस द्वारा दिए गए क़ानूनी नोटिस के मुताबिक़ 26अप्रैल, मंगलवार, सुबह 9 बजे SIT के सामने पेश होने के लिए रूपनगर, पंजाब जाऊंगी।”

दिल्ली पहुंचे थे पंजाब पुलिस के जवान

बता दें कि बुधवार को पंजाब पुलिस के जवान दिल्ली पहुंचे थे। अलका लांबा के अलावा रूपनगर थाने में कुमार विश्वास के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। कुमार विश्वास और अलका लांबा ने ट्वीट कर अपने घर पर पंजाब पुलिस के जवानों के पहुंचने की जानकारी दी थी। दोनों नेताओं को पूछताछ के लिए 26 अप्रैल को तलब किया गया है। हालांकि अलका लांबा और कुमार विश्वास को विपक्ष का साथ मिला है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी बदले की भावना के तहत अलका लांबा और कुमार विश्वास पर कार्रवाई कर रही है।


यह भी पढ़े –ईद गिफ्ट और ग्रीटिंग कार्ड के लिए AMAZON ने की सऊदी कलाकारों से साझेदारी


शिकायतकर्ता का नाम नहीं किया सार्वजनिक

दिलचस्प बात यह है कि पुलिस ने बार-बार पूछताछ के बावजूद शिकायतकर्ता के नाम का खुलासा करने से इनकार कर दिया। एफआईआर दर्ज होने के 10 दिन बाद भी पुलिस की वेबसाइट पर उसकी कॉपी अपलोड नहीं की गई है। आईपीसी की धाराओं 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना), 153ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 505 (सार्वजनिक शरारत के लिए उकसाने वाले बयान), 505 (2), 116 आर/डब्ल्यू 143 (गैरकानूनी सभा), 147 (दंगा करने का दोषी), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 341 (गलत संयम), आईपीसी की 120-बी (आपराधिक साजिश) और 125 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के खिलाफ 12 अप्रैल को रोपड़ सदर थाने में डॉ. कुमार विश्वास और अलका लांबा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

पंजाब पुलिस पर भरोसा रखें : आप

इसके जवाब में आप प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग ने पंजाब पुलिस के कुमार विश्वास और अलका लांबा के घर पहुंचने को लेकर विपक्ष के हमलों पर पलटवार किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- मुझे यह देखकर बड़ा आश्चर्य हो रहा है कि सारे कांग्रेसी, भाजपा नेता कुमार विश्वास के बचाव में उतर आए हैं। आखिर कांग्रेसियों को भाजपा नेताओं से इतना प्यार…, पंजाब पुलिस पे भरोसा रखें। पंजाब पुलिस को अपना काम क्यों नहीं करने देते?

यह है मामला

पंजाब विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिनों में कुमार विश्वास ने 16 फरवरी को मीडिया में एक वीडियो इंटरव्यू में यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री या खालिस्तान के प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। विश्वास का कहना था कि केजरीवाल ने एक दिन उन्हें कहा था कि आप चिंता मत करें मैं एक दिन स्वतंत्र सूबे का मुख्यमंत्री बनूंगा।

जब मैंने केजरीवाल को स्वतंत्र सूबे वाली बात कर अलगाववाद का हवाला दिया तो केजरीवाल ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो मैं स्वतंत्र देश का प्रधानमंत्री बनूंगा। इसके जवाब में 18 फरवरी को केजरीवाल ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि कुमार विश्वास तो हास्य कवि है, कुछ भी कह देता है। उन्होंने आगे कहा कि कवि का शुक्रिया, जिसने आतंकी को पकड़ लिया। मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी हूं।

मैं अस्पताल बनवाता हूं, बिजली फ्री करता हूं, लोगों की सेवा करता हूं। इसके बाद प्रदेश की सियासत में आरोप-प्रत्यारोप की बाढ़ सी आ गई थी। राहुल गांधी ने सरहिंद अनाज मंडी में एक रैली के दौरान कहा कि पिछले चुनाव में केजरीवाल एक आतंकी के घर रुके थे। इसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी के प्रतिबंधित सिख फार जस्टिस (एसएफजे) से संबंध और चुनाव में सहयोग लेने के आरोपों की जांच कराने की मांग की थी।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)