दिल्ली में बीजेपी नेता जीतू चौधरी की गोली मारकर हत्या, पुलिस को प्रॉपर्टी विवाद की आशंका

0
335

द लीडर | भाजपा के जिला मंत्री जीतू चौधरी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने वारदात को अंजाम उस वक्त दिया जब जीतू चौधरी (40) मयूर विहार फेस 3 स्थित अपने आवास से बाहर आ रहे थे। बताया गया है कि आज पोस्टमॉर्टम किया जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

जानकारी मिली है कि बाइक सवार दो हमलावरों ने घर के बाहर उनपर पांच गोलियां दागीं। एक गोली उनके सिर में लगी। घायल जीतू को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने प्रॉपर्टी विवाद की आशंका जताई है। पुलिस घर के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर हमलावरों की पहचान करने में जुट गई है।


यह भी पढ़े –ईद गिफ्ट और ग्रीटिंग कार्ड के लिए AMAZON ने की सऊदी कलाकारों से साझेदारी


जीतू पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

मयूर विहार बीजेपी जिला मंत्री जीतू चौधरी परिवार के साथ मयूर विहार फेस 3 के पॉकेट सी में रहते थे। घटना के वक्त जीतू अपने घर से बाहर निकले थे तभी बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से जीतू बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें नोएडा के मेट्रो अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश और हत्या का मोटिव पता लगाना शुरू कर दिया है।

विवाद के कारण गई जान

पुलिस के मुताबिक, जीतू चौधरी का कंस्ट्रक्शन का व्यवसाय था। पैसों को लेकर उनकी किसी ठेकेदार से विवाद चल रहा था। ऐसे में पुलिस का अनुमान है पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद उनकी हत्या का कारण हो सकता है। हालांकि इसके अलावा पुलिस सभी पहलुओं पर विचार कर हत्या की जांच कर रही है।

पुलिस का बयान 

पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि जीतू अपने घर के सामने खून से लथपथ सड़क पर पड़ा मिला। पीड़ित को गोली लगने से चोटें आई थीं। लोगों ने घायल को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। क्राइम टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। मौके से कुछ खाली कारतूस और अन्य महत्वपूर्ण सबूत बरामद किए गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों और सीसीटीवी फुटेज की तलाश की जा रही है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)